रतलाम जिले में लगभग 6 हजार हितग्राहियों ने पीएम आवासों में गृह प्रवेश किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कराया गृह प्रवेश,

रतलाम,

23 अक्टूबर 2022,

कल शनिवार को प्रदेश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिले के 5926 हितग्राहियों द्वारा अपने प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बावड़ीखेड़ा में आयोजित हुआ जहां विधायक ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत महेश चौबे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपीएस करजरे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा सुना गया। इस अवसर पर विधायक दिलीप मकवाना द्वारा बावड़ीखेड़ा ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ओंकार रूपा, कैलाश शिवा, गोबा पीरा, जग्गू पीरा, सुगना बाई तथा बद्रीलाल को गृह प्रवेश कराया गया। विधायक द्वारा हितग्राहियों का पुष्पमाला से स्वागत अभिनंदन किया गया, उनको गृह प्रवेश की बधाई शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विधायक दिलीप मकवाना ने मौजूद ग्रामीणजनों को अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत आवासविहीन व्यक्तियों को अच्छे पक्के मकान मिल रहे हैं। राज्य शासन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना जैसी कई अभिनव योजनाओं का संचालन कर रहा है जिसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल ने अपने उद्बोधन में केंद्र तथा राज्य शासन की योजनाओं का जिक्र किया, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की जानकारी दी। किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपालसिंह करजरे ने कार्यक्रम आयोजन के बारे में अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को रतलाम जिले की जनपद पंचायत आलोट में 1487, रतलाम में 1241, बाजना में 818, जावरा में 1056 तथा सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र में 729 हितग्राहियों द्वारा अपने प्रधानमंत्री आवासों  में गृह प्रवेश किया गया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …