शक्ति सी जी
रवि कुमार खटर्जी ब्लॉक रिपोर्टर,
26/Oct/2022,
दिनांक 23,24 एवं 25 अक्टूबर 2022 को एडवोकेट धनीराम बंजारे जी के कुशल नेतृत्व में आयोजित संविधान मेला में शामिल होकर नाटक प्रतियोगिता में पीतांबर बंजारे जी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किए ।नाटक के माध्यम से देशवासियों को (संविधान के अनुच्छेद 47 पोषाहार के स्तर और जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए राज्य का कर्तव्य) के बारे में अवगत कराया। इस नाट्य कला में मुख्य रूप से पीतांबर बंजारे, करन बंजारे, खेमराज कश्यप, कीर्तन भारद्वाज, कृष्णा दिवाकर की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम स्थान रायगढ़,