रतलाम,
01/Nov/2022,
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में रतलाम जिले में बेहतर कार्य हुआ है। अधिक अधिक आवेदनों का निराकरण किया गया है। अनंतिम समीक्षा के तहत 95 प्रतिशत के करीब निराकरण किया गया है जो प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य में शामिल है। यह जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में समीक्षा करते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड तथा संबल कार्ड के कुछ आवेदन शेष है जिनका निराकरण शीघ्र किया जाए। कलेक्टर द्वारा बैठक में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके तहत 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित होगा। 2 नवंबर को लाडली लक्ष्मी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 3 नवंबर को स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित होंगे। 4 नवंबर को रोजगार दिवस तथा एक जिला एक उत्पाद संबंधी विशेष आयोजन होगा। इस समीक्षा में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा महाप्रबंधक उद्योग शर्मा को चेतावनी दी गई कि 4 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम शासन की अपेक्षा अनुसार सफल हो अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों उद्योग विभाग के नोडल मानिटरिंग में आयोजित 2 कार्यक्रम अपेक्षित रूप से सफल नहीं रहे थे। महाप्रबंधक श्री शर्मा के प्रति कलेक्टर द्वारा इस बात के लिए भी नाराजगी व्यक्त की गई कि श्री शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी उचित ढंग से कार्यवाही नहीं की जा रही है। बैठक में ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत जिले में अधिकाधिक के रूप से मोबाइल फोन में ऊर्जा ऐप डाउनलोड करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया गया कि वह अपने मीटर रीडर के माध्यम से अधिकाधिक उपभोक्ताओं को ऊर्जा ऐप डाउनलोड करवाएं। इसके अलावा अन्य विभागों को भी कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।
रतलाम,
01/Nov/2022,
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1नवंबर के अवसर पर रतलाम जिले में भी अनेकानेक आयोजन संपन्न होंगे। 1 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय आयोजन रखा गया है। प्रारंभ मध्यप्रदेश गान से होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक आदि सम्मिलित रहेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन होंगे, उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5ः45 बजे से प्रारंभ होंगे। प्रदेश स्तर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। जिसे एलईडी के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित जिले भर में देखा सुना जाएगा।
रतलाम,
01/Nov/2022,
अक्टूबर स्व. श्री वल्लभभाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय रतलाम, सीएचसी बाजना यूपीएचसी हाकिमवाडा तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने संकल्प लिया गया।
रतलाम,
01/Nov/2022,
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को कलेक्टर सभाकक्ष में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। अपर कलेक्टर एमएल आर्य द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
रतलाम,
01/Nov/2022,
एक नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश के प्रत्येक स्टेडियम और खेल परिसर में मध्यप्रदेश गान गाया जायेगा। साथ ही दौड़ का आयोजन भी होगा। इसी श्रंखला में 3 से 6 नवम्बर के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेले जाने वाले प्रचलित खेल जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, फुटबाल, व्हालीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताएँ होगी। इसमें महिला, पुरूष, बच्चे और बुजुर्ग भाग ले सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल शिक्षा, आदिम जाति और पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा किया जायेगा। जिला और विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवम्बर को होगा।