लंबे समय से फरार 06 वारंटियों को गिरफ्तार करने में बिर्रा पुलिस को मिली सफलता बिर्रा पुलिस द्वारा 06 गिरफ्तार वारंटियों को पकड़कर दिनांक 01.11.22 को न्यायालय पेश किया 03 वारंटियों की मृत्यु होने पर उनका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यायालय पेश किया गया।

जांजगीर चांपा सक्ति छत्तीसगढ़

(भारत 24×7 न्यूज़ महेंद्र बघेल जिला ब्यूरो )

01/11/2022

माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 187/20 धारा 34(1)(क) के प्रकरण में भेखराम कश्यप उम्र 33 वर्ष निवासी सेमरिया, माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 193/22 धारा 294,506बी,324 भादवि के प्रकरण में आरोपी ओंकारेश्वर कश्यप उम्र 28 वर्ष निवासी सेमरिया, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 354/19 धारा 147,341 के प्रकरण में सुनील चन्द्रा उम्र 37 वर्ष निवासी बोरसी के विरूद्ध, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 147/15 धारा 354 भादवि के प्रकरण में हितेन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी किकिरदा के विरूद्ध, माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 258/20 धारा 34(1)(क) भादवि के प्रकरण के वारंटी दयाराम लहरे उम्र 50 वर्ष निवासी झरप थाना हसौद के विरूद्ध एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चांपा के प्रकरण क्रमांक 354/19 धारा 147, 341 के प्रकरण में धनेश्वर चंद्रा उम्र 29 वर्ष निवासी बोरसी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण के आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार थे जिनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वारंटियों के उनके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर बिर्रा पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। वारंटी सीताराम कश्यप उम्र 48 वर्ष निवासी सेमरिया, शिवशंकर चन्द्रा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरसी एवं पूरन लाल खुटे उम्र 48 वर्ष निवासी करही का मृत्यु हो जाने से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। वारंटियों की तामीली करने में उनि पुष्पराज साहू, सउनि जी पी खाखा प्र.आर. नरेन्द्र पात्रे आर. राजेश कश्यप एवं संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …