जैजैपुर ( सक्ति)
रवि कुमार खटर्जी ब्लाक रिपोर्टर,
05 नवंबर 2022,
जैजैपुर सक्ती मे देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर नगर पंचायत जैजैपुर में दो करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का विधि विधान से भूमिपूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सोनसाय देवांगन नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर है, उनकी अध्यक्षता में नगर पंचायत जैजैपुर निरंतर विकास की ओर अग्रसर नजर आ रहा है। नगर में निरंतर हो रहे विकास कार्यों से नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है। 4 नवंबर शुक्रवार को नया बस स्टैंड जैजैपुर में कुल 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन कर अध्यक्ष सोनसाय देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि नगर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं। आज 2 करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। इन विकास कार्यों का लाभ जल्द ही आप सभी नगरवासियों को मिलेगा। सभी विकास कार्य मूलभूत जरूरतों और जन सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस बात को लेकर खुशी व्यक्त की कि नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि नगर के विकास को लेकर उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। उन्होंने नगरवासियों को आश्वस्त किया कि सभी जनप्रतिनिधि चरणबद्ध तरीके से नगर के विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। जिन वार्डों में विकास कार्य पिछड़ा हुआ है वहां विकास कार्य के लिए योजना बनाया जा रहा है तथा शासन से मिलने वाली धन का सदुपयोग कर संपूर्ण नगर पंचायत का विकास कर समस्त नगरवासियों को उचित सुविधा मुहैया कराना ही मेरा परम कर्तव्य है। इस अवसर पर अध्यक्ष ने समस्त नगरवासियों को नगर के विकास कार्यों में सहयोग व्यक्त करने की अपील की। इन विकास कार्यों में खर्च होंगे दो करोड़ 98 लाख 17 हजार रुपये वार्ड क्र. 3 एवं 1 मेन रोड भाठागांव मोड़ से विश्रामगृह तक वार्ड क्र. 13 एवं 14 संतोषी मंदिर से विश्रामगृह तक स्ट्रीट लाइट एलइडी लाइट सहित ट्यूबलर पोल स्थापना कार्य(96.40), वार्ड क्र 9 में सीसी रोड निर्माण(2.37), वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड (10.20), वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड एवं सीसी नाली निर्माण (5.05), वार्ड क्रमांक 14 में आरसीसी नाली निर्माण(8.99), वार्ड क्रमांक 15 में सीसी रोड निर्माण(10.26), वार्ड क्रमांक 6 में आरसीसी नाली निर्माण(17.96), वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण(16.27), वार्ड क्रमांक 2 में सीसी रोड निर्माण(15.77), वार्ड क्रमांक 3 में सीसी रोड निर्माण(4.98), वार्ड क्रमांक 4 में सीसी रोड निर्माण (12.51), वार्ड क्रमांक 5 में सीसी रोड निर्माण (4.81), वार्ड क्रमांक 6 में आरसीसी नाली निर्माण (9.63), वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड निर्माण (14.35), वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड तथा आरसीसी नाली निर्माण(15.07), वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड निर्माण (13.67), वार्ड क्रमांक 10 में सीसी रोड निर्माण (1.24), वार्ड क्रमांक 9 10 11 में आरसीसी नाली निर्माण (3.78), वार्ड क्रमांक 12 में सीसी रोड निर्माण (2.43), वार्ड क्रमांक 1 सीसी रोड निर्माण(6.7), वार्ड क्रमांक 9 में फुटपाथ निर्माण कार्य(6.60), वार्ड क्रमांक चार में आरसीसी नाली निर्माण(9.92), वार्ड क्रमांक 13 में आरसीसी नाली निर्माण(3.42) एवं वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण(6.45 लाख) शामिल है।