नाबालिक बालिका से छोड़छाड़ कर मारपीट करने वाला फरार 02 वारंटी गिरफ्तार,

जैजैपुर ( सक्ति)

रवि कुमार खटर्जी ब्लाक रिपोर्टर,

05 नवंबर 2022,

थाना हसौद क्षेत्रांतर्गत पीडिता दिनाक 12.04.2022 को अपने परिजन के साथ थाना हसौद उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 18.02.2022 के रात्रि आरोपी 1 प्रकाश कश्यप उर्फ सोनू एवं रणधीर कश्यप के द्वारा हाथ बांह छाती को पकड़कर छेडछाड कर रहे थे जिसे छुड़ाकर भाग रही थी तो प्रकाश कश्यप के द्वारा कपड़ा को पकड़ने पर कपड़ा कमर के पास फट गया है तथा दिनांक 11.04.2022 को घर के सामने खेल रही थी तो प्रकाश कश्यप एवं रणधीर कश्यप के द्वारा वहा पर आकर घूर रहे थे जिससे उक्त बातों को घर में जाकर बताने पर पीड़िता के चाचा के द्वारा उनको समझाने के लिये उनके घर गये थे जिसे प्रकाश कश्यप, पंचराम कश्यप, रितु कश्यप, रणधीर कश्यप, लखन कश्यप, कार्तिक कश्यप, बिमल कश्यप के मिलकर जान संहित मारने की धमकी देकर मारपीट किया है प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना हसौद में अपराध क० 71 / 2022 धारा 294, 506,323, 354,34 भादवि 08.12 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है एवं पूर्व में प्रकरण के आरोपी पंचराम कश्यप, रितु कश्यप, लखन कश्यप, कार्तिक कश्यप, विमल कश्यप सभी साकिनान मल्दा थाना हसौद की गिरफ्तारी की गई थी एवं आरोपी प्रकाश कश्यप एवं रणधीर कश्यम फरार थे जिनके विरुद्ध 299 जाफ़ी के तहत चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया था जिनका माननीय न्यायालय से स्थायी वारंट जारी किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम०आर० अहीरे (भा.पु. से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय चन्द्रपुर / डभरा श्री बी. एस. खुष्टिया के द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 03:11.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि लखपति प्रधान आरण पुरन लाल कैवर्त, आर0 मिरीश साहू, घनश्याम टण्डन, बृजमोहन नेताम मनोज कोशले का विशेष योगदान रहा है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …