सक्ती (छ.ग.),
रवि कुमार खटर्जी जिला रिपोर्टर
15/12/2022
सक्ती अधिकारी जब छोटे-बड़े का भेदभाव भूलकर काम करते हैं तो इसकी चर्चा चारों ओर होती है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को सक्ती जिले के बस्ती बाराद्वार में देखने को मिला। जब कलेक्टर को जानकारी मिली की एक अभिजीत उराव नामक एक गंभीर कुपोषित बच्चा है जो की बस्ती बाराद्वार में रहता है। यह सुनते ही सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने तुरंत ही उस बच्चे के घर जाकर उसे देखने का फैसला किया। कलेक्टर पन्ना ने उसके घर पहुँच कर उस बच्चे को देखा और उसके माता-पिता से बात चीत कर उस बच्चे के बारे में जानकारी ली। तुरंत ही गाँव के पंच, आँगनबाड़ी की सुपरवाईजर और मीतानीन को बुलवाकर बच्चे पर ध्यान देने को कहा और साथ ही बच्चे के माता पिता को रेडी टू ईट लगातार खिलाते रहने को कहा उन्होंने बताया सुपोषण योजना सरकार की यह एक बहुत बढ़िया पहल है जो की बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। कलेक्टर पन्ना बच्चे का तत्काल वजन करवाया, डॉक्टर की पर्ची मँगवा कर जांच किया और सुपरवाईजर दिलीप सिदार से कहा अगर बच्चे में फिर भी कोई सुधार नहीं आता है तो उसे तुरंत रायपुर भेजा जाएगा। उसके बाद कलेक्टर ने गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, बच्चो एवं माताओं को मिलने वाली पौष्टिक आहर की ली जानकारी कलेक्टर ने विकासखण्ड सक्ती के आंगनबाड़ी केन्द्र बस्ती बाराद्वार का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र में उपस्थित बच्चों से आत्मीय बात-चीत की। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के माताओं से उनको दिए जाने वाले पौष्टिक आहार, केला, अण्डा, चना, गुड़ आदि की जानकारी ली। आंगनबाड़ी में उपस्थित बच्चों की माताओं ने भी यहां मिलने वाले पौष्टिक आहार के लिए अपनी संतुष्टि जाहिर की। यहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध, टीएचआर आदि के वितरण की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली एवं बच्चों का वजन, ऊंचाई आदि की जांच समय-समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। कुपोषित बच्चों को एनआरसी भर्ती कराए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कलेक्टर पन्ना ने आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा और आंगनवाडी केंद्र पर साफ-सफाई और स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुपरवाईजर, पंच, मितानीन एवं संबंधित आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।