रतलाम जिले में सी.एम. हेल्पलाईन में अपने समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया, सी.एम. राईस स्कूलों के संचालन की समीक्षा कलेक्टर ने की, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 112 वां स्थापना दिवस, कन्या शिक्षा परिसर में छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच, जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 164 योजनाएं पूर्ण की,

रतलाम,

22/Dec/2022, 

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में रतलाम जिले ने सी.एम. हेल्पलाइन रैंकिंग में समूह-बी में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। माह दिसंबर में जारी की गई रैंकिंग मैं जिले का कुल वैटेज 83.11 प्रतिशत एवं श्रेणी ‘ए’ प्राप्त की गई। रतलाम जिले का कुल वैटेज 80 प्रतिशत से अधिक आज दिनांक तक केवल पांच बार ही प्राप्त हुआ है। उक्त पांचों ही बार उक्त वैटेज कलेक्टर सूर्यवंशी के कार्यकाल में (मई 2022, सितम्बर 2022, अक्टूबर 2022 एवं नवम्बर 2022, दिसंबर 2022) प्राप्त हो पाया है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रतलाम का कुल वैटेज 80 प्रतिशत से अधिक एवं लगातार चौथी बार श्रेणी ‘ए’ प्राप्त कर रहा है,

रतलाम,

22/Dec/2022, 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिवस आयोजित बैठक में जिले में सी.एम. राईज स्कूल योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन आदि उपस्थित थे बैठक में बताया गया कि रतलाम में विनोबा उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर में सी.एम. राईस स्कूल संचालित है, जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि का चयन ग्राम मथुरी में किया गया है। भवन बनाने हेतु शासन से आवंटन आना शेष है। आवंटन प्राप्त होते ही प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति कार्यवाही पश्चात् निर्माण एजेंसी पीआईयू के द्वारा भवन बनाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में संस्था कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है, जिसमें लगभग 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं इसी प्रकार बिरमावल में वर्तमान में शा.उ.मा.वि. के पुराने भवन में स्कूल संचालित है। नवीन भूमि ग्राम बिरमावल में आवंटित की गई है। नवीन भवन बनाने हेतु शासन से आवंटन आना शेष है। शासन से आवंटन प्राप्त होते ही प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति कार्यवाही पश्चात् निर्माण एजेंसी पीआईयू के द्वारा भवन बनाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में संस्था कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है, जिसमें लगभग 422 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं माडल उ.मा.वि. सैलाना में पर्याप्त भूमि होने से नवीन भूमि आवंटित नहीं की गई। संस्था को 2 एकड अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास विचाराधीन है। इसके अलावा शासन से 35.60 करोड रुपए का अतिरिक्त भवन हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी होकर टेण्डर प्रक्रिया प्रचलन में है। विद्यालय कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 525 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं पिपलौदा में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा भवन हेतु नवीन भूमि पिपलौदा नगर में आवंटित की गई। भवन बनाने हेतु शासन से कुल 35.80 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। भवन बनाने हेतु तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 564 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं आलोट में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने स्कूल भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा भवन हेतु नवीन भूमि महावीर स्कूल के पास आवंटित की गई है। शासन से कुल 35.60 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 801 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जावरा में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त भूमि होने से नवीन भूमि आवंटित नहीं की गई है। अतिरिक्त भवन हेतु शासन से कुल 35.60 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 562 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं सैलाना में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि एकलव्य परिसर सैलाना में आवंटित की गई है। भवन हेतु शासन आवंटन आना शेष है। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 703 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं रावटी में सी.एम. राईस स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित वर्तमान में पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि वर्तमान भवन से 800 मीटर की दूरी पर आवंटित की गई है। भवन हेतु शासन आवंटन आना शेष है। विद्यालय कक्षा 10 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि स्कूलों के नवीन भवनों के निर्माण हेतु तेजी लाई जाए। जो भी टेण्डर प्रक्रिया संचालित है, उसको शीघ्र अतिशीघ्र सम्पादित कर भवनों का निर्माण साकार करें,

रतलाम,

22/Dec/2022, 

भारत के प्रथम स्वदेशी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना की 112 वीं वर्षगाँठ 21 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम, अग्रणी जिला कार्यालय रतलाम तथा रतलाम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में उल्लासपूर्वक मनाई गई सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 21 दिसम्बर 1911 को सर श्री सोराबजी पोचखानवाला द्वारा की गई थी जो एक भारतीय थे। सन 1911 से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया निरन्तर बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर रहा है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख मनोज सिन्हा ने बताया कि रतलाम क्षेत्र रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ तथा अलीराजपुर जिले में स्थित विभिन्न शाखाओं द्वारा विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके संस्थापक सर सोराबजी पोचखनवाला के स्वप्न को साकार कर रही हैं। इस उपलक्ष्य पर क्षेत्र प्रमुख ने सभी को बधाई प्रेषित की,

रतलाम,

22/Dec/2022, 

रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर कक्षा 9 वी की छात्रावास की छत से गिरने से मृत्यु एवं उससे उत्पन्न कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति की जांच हेतु जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है जांच अधिकारी पांडे द्वारा कहा गया है कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज, साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह आगामी 30 दिसंबर तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। जांच के बिंदु निम्नानुसार है  घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी।  बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई। क्या बालिका बीमार थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी। क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या। इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट। बालिका के साथ कौन-कौन था। बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी। अन्य कोई कारण, भविष्य में सुरक्षा के उपाय,

रतलाम,

22/Dec/2022, 

 जल जीवन मिशन के अंतर्गत रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 164 योजनाओं का निर्माण पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 132 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं। अब तक मिशन के तहत विभाग को 379 योजनाएं स्वीकृत की गई है। उक्त जानकारी गत दिवस जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे तथा सहायक यंत्री उपयंत्री उपस्थित थे बताया गया कि रतलाम जिले में जल जीवन मिशन के तहत आलोट में 72, जावरा में 64, पिपलोदा में 44, रतलाम में 113 तथा सैलाना में 52 योजनाएं स्वीकृत की गई है। अब तक आलोट में 35 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। जावरा में 16, पिपलोदा में 6, बाजना में 16, रतलाम में 54 तथा सैलाना में 37 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। ग्राम पंचायतों को 132 योजनाएं हस्तांतरित कर दी गई है। प्रगति रथ योजनाओं की संख्या 210 है। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अलावा जल निगम द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। जल निगम 127 गांव में कार्य करेगा। बताया गया कि जिले के 368 ऐसे ग्राम है जहां शुद्ध पेयजल तथा भू-जल की अनुपलब्धता के कारण निर्णय लिया गया है कि उक्त ग्रामों में सतही स्रोत आधारित नल जल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में जल निगम से योजना क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि जिले के जिन ग्रामों में जल योजनाओं का कार्य मिशन के तहत पूर्ण किया जा चुका है, वेरीफिकेशन ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर ने विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक पूर्णा योजना का डाटा गूगल ड्राइव पर डालें जिसके आधार पर समिति वेरीफिकेशन करेगी। बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1 लाख 33 हजार 926 परिवारोंको घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किए जा चुके हैं। जिले में कुल स्वीकृत 379 नल जल योजना में कुल 1 लाख 4 हजार 624 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित किए गए हैं जिनमें से आज तक 48 हजार 537 घरेलू नल कनेक्शन में नल जल योजनाओं के द्वारा गांव में नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्णता पश्चात रीस्टोरेशन का खास ध्यान रखा जाए। जहां भी मटेरियल यत्र-तत्र बिखरा तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी गांधी सागर योजना के तहत रतलाम जिले के आलोट तथा ताल विकासखंडों के 191 ग्रामों को जलापूर्ति की योजना है। भौतिक प्रगति अभी 10 प्रतिशत अर्जित की गई है। अभी वितरण नेटवर्क पर कार्य चल रहा है। आलोट में आगामी दिसंबर 24 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसी प्रकार जल निगम द्वारा मलेनी नदी को स्त्रोत बनाकर गुनावत योजना पर कार्य किया जा रहा है। इस योजना में 15 ग्रामों में जल आपूर्ति की जाने वाली है। कार्य आगामी मई माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। गुणावद योजना से 28 हजार की आबादी लाभान्वित होगी

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …