सक्ती ( छ, ग,)
15/02/2023
रवि कुमार खटर्जी जिला ब्यूरो
ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर में इन दिनों फर्जी तरीके से डॉक्टरी करने का नया फंडा बना हुआ है जिसमे किसी तरह से दवा दुकान संचालन करने का लाइसेंस ले लिया जा रहा है और सामने दुकान खोल कर अंदर में मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है दवा दुकान की लाइसेंस के सहारे धड़ल्ले से इलाज किया जा रहा था जबकी दवा दुकान का लाइसेंस लेकर मरीजों की जांच और इलाज नहीं किया जा सकता इसके लिए अलग से नर्सिंग होम एक्ट के तहत् लाइसेंस लेना होता है जब इसकी सूचना जिला कलेक्टर सक्ती नुपुर राशि पन्ना को हुई तब उनके मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि प्रभा बंजारे तहसीलदार अनुराग, थाना प्रभारी सतरूपा की संयुक्त टीम ने जैजैपुर नगर स्थित मे अवैध क्लिनिक राव दवाखाना तथा मां क्लिनिक पर निरीक्षण किया जहां बिना वैध डिग्रि के क्लिनिक संचालित किया जा रहा था ,दस्तावेज निरीक्षण , उपरांत पंचनामा करते हुए उक्त अवैध क्लिनिक संचालन पर सीलबंद की कार्यवाही की गई ।मौके पर स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग , तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Bharat24x7News Online: Latest News