महिला समूह से हर्बलयुक्त गुलाल खरीदी कर ज्वाइंट कलेक्टर पंकज डाहिरे बने पहले ग्राहक,

सक्त्ती (छ. ग.)

7/03/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

सक्त्ती कलेक्टर परिसर मे नंदेली कलस्टर महिला समूह द्वारा स्टाल लगाकर प्राकृतिक गेंदा फूल, पालक भाजी, चुकंदर, पलाश, शमी फूल, छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल सक्त्ती कलेक्टर परिसर में लगाया गया था जहां सर्वप्रथम रंग गुलाल के ग्राहक ज्वाइंट कलेक्टर पंकज डाहिरे बने डाहिरे द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को होली पर्व के लिए रंग गुलाल भेंट करते हुए सभी कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी वही मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत के द्वारा भी रंग गुलाल खरीद कर उपस्थित महिलाओं के साथ टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं बधाई देते हुए उन्हें रंग गुलाल लगाया इस अवसर पर पंकज डाहीरे एवं रजनी भगत ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली हर व्यक्ति को सादगी पूर्ण भाई चारे के साथ मनाना चाहिए और एक दूसरे के गले मिलकर प्रेम भाव का संदेश देना चाहिए । इस वर्ष होली का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। कलेक्टर परिसर में नंदेली कलस्टर महिला समूह के द्वारा प्राकृतिक समी गेंदा फूल चुकंदर पलाश हर्बलयुक्त गुलाल का स्टाल लगाकर रंग गुलाल बेचा जा रहा था है, इस सम्बंध में नंदेली कलस्टर महिला समूह भगवती पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष भी समूह द्वारा फूलों के हर्बल युक्त गुलाल बेचकर समूह को काफी आमदनी हुई थी हमारे द्वारा हर्बलयुक्त सात प्रकार के गुलाल तैयार किये गए है, जिनमे चुकंदर, पालक भाजी,पलाश, गेंदा, समी फूल से गुलाल तैयार किया गया है इन रंगों से शरीर में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन नहीं होगा और यह गुलाल सुगंधित एवं फूलों से बनने के कारण गुलाल लगाने के बाद त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होता है। और इस बार होली पर्व के लिए 50 किलो प्राकृतिक गुलाल तैयार किया गया है जिसमें लगभग 8 से 10 हजार रूपये हमें आमदनी हो सकती है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …