Breaking News

घर मे घुसकर लैपटॉप रूपये एंव कैमरे चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा रतलाम पुलिस के हत्थे

रतलाम,

15/04/2023,

  • फरियादी राजेश पिता शांतिलाल जाट ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि। बिल्डिंग मटेरियल व दुध कि दुकान दादुधाम आश्रृम बडबड रतलाम मे किराये से लेकर संचालन करता हूँ दिनांक 10.04.23 को रात 09.30 बजे मै मेरी दुकान बंद करके घर चला गया था । आज सुबह करीब 06.30 बजे मेरी दुकान पर काम करने वाला लडका शिवनारायण पिता रामचन्द्र जाट नि. नरेडीबेडा थाना खाचरोद का दुकान खोलने व साफ सफाई के लिये गया था । जिसने मुझे मोबाईल लगाया और बताया कि अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का शटर उठा हुआ है व शटर का ताला टुटा हुआ है । तो इस पर मै मेरी दुकान पर गया मैने जाकर देखा मेरी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का आगे का शटर उठा हुआ था व उसका ताला टुटा हुआ था फिर मैने मेरी दुकान के अंदर जाकर देखा मेरी दुकान मे रखा मेरा पुराना लैपटॉप व मेरी बिल्डिंग मटेरियल बेचने के रूपये जो गुल्लक मे रखे थे वह नही थे । मेरी बिल्डिंग मटेरियल दुकान का आगे का शटर पर लगा ताला तोड कर व शटर उचका कर आज रात मे कोई अज्ञात बदमाश दुकान के अंदर घुस कर मेरा लैपटॉप व नगदी रुपये चुरा कर ले गये है । कार्यवाही का विवरणः-फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एंव अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये माल की पतरासी हेतु मुखबिर लगाए गए, आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए , रहवासियों से पूछताछ की गई। पुलिस को अनुसंधान के दौरान संदेही दिपक पिता बादल मईड़ा निवासी बंजली का पता चला जिसे तलाश कर पकड़ा एवं पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया एंव अपने साथियों अजय पिता सुरेश प्रजापत निवासी बंजारा बस्ती बंजली, राहुल पिता गुड्डू मचार निवासी तेजा मंदिर के पिछे बंजली रतलाम के साथ घटना को अंजाम देना बताया गया ।आरोपीगणो से प्रकरण मे चोरी गया लैपटॉप टेबलेट नुमा व दो सीसीटीव्ही कैमरे जप्त किये गये है। गिरफ्तार आरोपी — 01.दीपक उर्फ विजय पिता बादल मईड़ा उम्र 24 साल निवासी बंजली। ​​​​02.राहुल पिता गुड्डू मचार उम्र 19 साल निवासी तेजा जी मंदिर के पिछे बंजली। ​​​​03.अजय पिता सुरेश प्रजापत उम्र 20 साल निवासी बंजारा बस्ती बंजली। आरोपीयो के पूर्व आपराधिक रिकार्डः- दीपक उर्फ विजय पिता बादल मईड़ा उम्र 24 साल निवासी बंजली पर पूर्व में दर्ज अपराध, अपराध क्र 197/24.03.2022 धारा 323,294,336,506,34 भादवि, अपराध क्र.163/17.05.22 अपराध क्र.124/03.08.22 दर्ज है। राहुल पिता गुड्डू मचार उम्र 19 साल निवासी तेजा जी मंदिर के पिछे बंजली पर अपराध क्रमांक525/18.08.2021 धारा 294,323,506 भादवि, अपराध क्रमांक805/25.11.21, अपराध क्र.14/10.01.22 दर्ज है। सराहनीय भूमिकाः- आरोपीगणो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी गये माल को जप्त करने मे निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ. क्षेत्र रतलाम, विवेचक सउनि सुनीलसिंह सिसोदिया थाना औ.क्षेत्र रतलाम एंव आर 788 दीपकसिंह, आर 974 शोभाराम शर्मा, आर 371 नरेन्द्रसिंह पावरा, सैनिक 1032 आनन्दसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …