रतलाम,
05/05/2023
पुलिस अधीक्षक रतलाम सि़द्वार्थ बहुगुणा के निर्देशन में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला रतलाम में शहर एंव देहात क्षेत्र के सभी थानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जाकर वाहन चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट लगाये जाने एंव यातायात के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक समझाइश दी जा रही है। आज दिनांक 04 मई 2023 को हेलमेट अभियान के तहत शहर के थानों एंव ट्राफीक थाना द्वारा अभियान के तहत कुल 293 चालानी कार्यवाही करते हुए 87900 रूपयें समन शुल्क प्राप्त किया गया । हेलमेट पहनने हेतु शहर एंव देहात के थानों द्वारा लगभग 940 लोगो लोगो का आवश्यक समझाइश दी गई । लोगो को हेलमेट पहनने हेतु यह अभियान निरतंर जारी रहेगा ।
Bharat24x7News Online: Latest News

