सक्त्ती (छ. ग.)
12/May/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
वेतन विसंगति वेतन बड़ोतरी ,वरिष्टता के आधार पर पदोन्नति,संसाधन व भत्ता,स्टेशनरी भत्ता ,अतिरिक्त प्रभार भत्ता ,पटवारी भर्ती योग्यता स्नातक हो,मुख्यालय निवास बाध्यता समाप्त करने और बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज करने जैसी मांगों को लेकर आज हसौद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा आपको बता दे की प्रदेश की पटवारियों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा दिए मौखिक आदेशों का पालन ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है। निर्वाचन जनगणना बाद आपदा सुखा राजस्व वसूली प्रोटोकाल ड्यूटी जनसमस्या निवारण शिविरों में आवश्यक व्यवस्था के साथ साथ प्राप्त विभागीय आवेदनों का समय पर निराकरण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता आदि कार्यो का संपादन विभागीय कार्य जैसे गिरदावरी अभिलेख अद्ययन तथा बटाकन सीमांकन आबादी सर्वे के साथ साथ किया जा रहा है । कार्य की अधिकता को देखते हुए पटवारियों का ग्रेड पे 2800 किया जाये राजस्व निरीक्षक की सीधी भर्ती पर रोक लगाया जाये।राजस्व निरीक्षक के कुल पदों के 50% पर पटवारियों से वरिष्ठता के आधार पर एवं शेष 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति किया जाये। 5 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का प्रशिक्षण दिलाया जाये प्रशिक्षित पटवारियों से ही रिक्त पदों के 50% पर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति किया जाये | वर्तमान में भूमि से संबंधित अभिलेख ऑनलाइन किया जा चूका है अभिलेखों का दुरुस्ती,नामान्तरण/बटवारा में आवश्यक प्रतिपेदत नक्शा बटांकन आदि ऑनलाइन ही किया जा रहा है। जिसके लिए कंप्यूटर, इन्टरनेट, प्रिंटर, स्कैनर आदि की आवश्यकता पड़ती है । किन्तु दुखद है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना भुइयाँ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पटवारियों को आज पर्यन्त आवश्यक संसाधन नहीं दिया गया है पटवारियों की वर्तमान में 250 रु प्रति माह की दर से स्टेशनरी भत्ता दिया जा रहा है जिसका निर्धारण लगभग 10 वर्ष पूर्व किया गया था बढ़ते महंगाई के साथ साथ स्टेशनरी के दरो में भी वृद्धि हुआ है अतः स्टेशनरी भत्ता 1000 रु प्रति माह दिया जाये | यह भत्ता प्रतिवर्ष बढ़ाया जाये पटवारियों के लिए अतिरिक्त हल्के का प्रभार हेतु 250 रु निर्धारित है जबकि कार्य मूल हल्के के सामान ही किया जाता है, अतः नियमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए अतिरिक्त हल्के का मानदेव मूल वेतन का 50% प्रतिशत किया जाय पटवारी भर्ती नियम में 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ साथ कंप्यूटर आवश्यक किया गया है। वर्तमान में भुइया एवं भू नक्शा सॉफ्टवेयर का संचालन जैसे तकनीकी कार्य साथ ही बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ आबादी सर्वे आदि कार्यों को देखते हुए पटवारियों की भर्ती नियम में आवश्यक संशोधन करते हुए न्यूनतम योग्यता स्नातक किया जाये वर्तमान में हल्का मुख्यालय से तहसील या जिला मुख्यालय तक आवागमन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो चुकी है | साथ ही हल्कों का आकार भी कम हो चुका है (एक हल्के में अधिकतम 2 पंचायत || साथ ही अधिकांश कार्य ऑनलाइन हो चूका है जो इंटरनेट सुविधा युक्त जगह में ही संभव है | अतः पटवारियों के निगमावली में आवश्यक संशोधन करते हुए मुख्यालय निवास की बाध्यता को समाप्त किया जाये | पटवारियों के द्वारा कार्य सम्पादन करते समय यदि लिपिकीय त्रुटी या इसके अतिरिक्त कागजात संधारण करने में कोई भूल हो जाये ऐसी स्थिति में विभागीय जाच उपरांत ही एफ आई आर की कार्यवाही होनी चाहिए शासन से स्पष्ट निर्देश जारी हो की जब तक विभागीय जांच पूर्ण न हो जाये तब तक प्रारम्भिक एफ आई आर दर्ज न हो उपरोक्त पटवारी संघ की सभी मांगे पूर्ण नहीं होने पर प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दिया गया है
Bharat24x7News Online: Latest News