नाबालिक लडकी को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्त्ती (छ. ग.)

5/06/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिले क्षेत्र के थाना बाराद्वार मे आकर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की अपनी नाबालिक पुत्री को दिनांक 30.जनवरी.2023 को स्कुल में 11:00 बजे छोड़कर वापस लेने के लिये शाम 04:00 बजे स्कुल गया तो वह स्कुल में नही थी एवं घर वापस नही आने पर आसपास पता तलास किये नही मिली जिसका बिना किसी को बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19/23 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक एम, आर, आहिरे के निर्देशन व ऑपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सक्त्ती के मार्गदशन पर लगातार अपहृता एवं संदेही अजय कुर्रे की पतासाजी किया जा रहा था मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही अजय कुर्रे साकिन बस्तीबाराद्वार अपह्रता नाबालिक लडकी को अपहरण कर हरदीबाजार कोरबा मे रखा है कि सूचना पर संदेही अजय कुर्रे साकिन बस्तीबाराद्वार के कब्जे से शासकीय शराब दूकान के पीछे हरदीबाजार कोरबा जिला कोरबा से बरामद कर दस्तयाबी सुमार की गई है। पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी निरीक्षक से कथन लेखबद्ध कराई गई है जो पिड़िता ने अपने कथन में दिनांक 30.जनवरी.2023 को आरोपी के द्वारा शादी करने का झांसा देकर अपने साथ हरदीबाजार कोरबा ले जाकर एक मकान में रख कर उसके साथ पत्नि बनाने बोलकर दैहिक शोषण करना बताई कि पिड़िता एवं उसके परिजन से सहमति प्राप्त कर महिला चिकित्सक सीएचसी० सक्त्ती से डॉक्टरी परीक्षण कराई गई है। प्रकरण की विवेचना तथा पिड़िता एवं उसके परिजनों / गवाहों के कथन तथा पिड़िता के मुलाहिजा नतीजा के आधार पर आरोपी अजय कुमार कुर्रे के विरूद्ध धारा 366,376 भादवि0 4,6, पाक्सो एक्ट के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366,376 भादवि0 4,6, पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी अजय कुमार कुर्रे से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर लिया आरोपी का डाक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद आरोपी अजय कुमार कुर्रे उम्र 20 वर्ष साकिन बस्तीबाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्त्ती (छ.ग.) को 04.जून.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …