मालखरौदा में नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और अडभार में नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

सक्त्ती (छ. ग.)

6/06/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती, जिला अंतर्गत मालखरौदा अनुविभाग में 48.03 लाख रुपए की लागत के नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का और इसी प्रकार अडभार में 71.12 लाख रुपए की लागत के नवीन तहसील कार्यालय भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चांपा यनीता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा लकेश्वरी देवा लहरें, अध्यक्ष नगर पंचायत अड़भार प्रभा ज्योतिष गर्ग, सदस्य जिला पंचायत जांजगीर चांपा साक्षी युगल बंजारे, सदस्य जनपद पंचायत मालखरौदा गीता भुवनेश्वर पटेल, सरपंच मालखरौदा राजा जितेंद्र विजय बहादुर सिंह थे। इसके साथ ही इस भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसडीएम रजनी भगत, तहसीलदार संजय मिंज, सीईओ संदीप पोयम, हाऊसिंग बोर्ड इंजी. एकांत गर्ग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …