सक्त्ती (छ.ग.)
16/Jun/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
पत्रकार संघ के संरक्षक चितरंजन पटेल ने कहा अच्छे काम की शुरुवात चुनौती से भरा होता है और जब हम चुनौती को स्वीकार कर संघर्ष के साथ आगे बढ़ते हैं तो मंजिल अवश्य मिलती है,।यह बात आज दैनिक समाचार पत्र अजय उजाला के संभागीय कार्यालय जिला सक्ति के मालखरौदा मिशन चौक में उद्घाटन अवसर पर जिला पत्रकार संघ, सक्त्ती के संरक्षक व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा साथ ही अजय उजाला के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र लहरे को उनके जन्म दिन पर कार्यलाय ओपनिंग किया गया जिसकी बधाई सक्त्ती पत्रकार संघ ने दिया,अधिवक्ता पटेल ने उम्मीद जाहिर किया कि अजय उजाला अंचल के पीड़ितों की आवाज बनकर अंचल में मानवता के प्रति अपना योगदान सुनिश्चित करेगा,इस अवसर जे सी जे नेता अर्जुन राठौर ने ब्यूरो चीफ भूपेंद्र लहरे को बधाई दिया। साथ ही मीडिया के साथी भूपेंद्र गबेल, उमेश साहू, करण अजगल्ले, योम प्रकाश लहरे, उदय मधुकर,तुलाराम सहिस,खेमलाल कश्यप,पंकज,सुंदर चन्द्रा,विजय चंदन, घृतान्त गुरूजी,महेश लहरे गुरूजी सहित लोगों ने अजय उजाला के कार्यालय खुलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भूपेंद्र लहरे को बधाई दिया,ज्ञात हो कि गरियाबंद से प्रकाशित अखबार दैनिक अजय उजाला के संभागीय कार्यालय का आज अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया पश्चात भूपेंद्र लहरे ने सभी जनों को श्री फल नारियल व मिठाई बांट कर लोगों को अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया
Bharat24x7News Online: Latest News