मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रत्येक शिकायतकर्ता से बात करेगा विभागीय अधिकारी, बातचीत का प्रमाण पत्र भी देगा समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश – डेरी तालाब में होगा मछली पालन पट्टे पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित – अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता रैली निकाल ली नशा मुक्ति की शपथ

रतलाम

27 जून 2023

जिले में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में जिन शिकायतकर्ताओ द्वारा शिकायत की गई है उनसे संबंधित विभाग का अधिकारी बातचीत करके शिकायत का विस्तृत विवरण प्राप्त करेगा, संतुष्टिदायक निराकरण करेगा। शिकायतकर्ता से हुई बातचीत का प्रमाण पत्र भी अधिकारी कलेक्टर को उपलब्ध कराएगा। उपरोक्त निर्देश सोमवार को संपन्न समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सभी अधिकारियों को दिए गए जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा खासतौर पर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों को ताकीद की गई कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता से बातचीत करके इस बात का प्रमाण पत्र दे कि हमने शिकायतकर्ता से बात कर ली है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में एक विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि माह की 5 तारीख तक 75 प्रतिशत, 10 तारीख तक 80 प्रतिशत तथा 15 तारीख तक 85 प्रतिशत वेटेज प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर द्वारा  आयुष्मान कार्ड वितरण एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम  की समीक्षा की गई, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि जिले में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन के तहत 3 लाख 90 हजार कार्ड निर्माण किया जा रहा है।

रतलाम

27 जून 2023

जिले के डेरी त्रिवेणी सिंचाई जलाशय में मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर तालाब प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 28 जून से 12 जुलाई तक की अवधि के दौरान अपना आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ जिला पंचायत कार्यालय रतलाम में प्रस्तुत कर सकते हैं। डेरी त्रिवेणी सिंचाई जलाशय का औसत जल क्षेत्र 143.79 हेक्टेयर है। विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य रतलाम से प्राप्त की जा सकती है।

रतलाम

27 जून 2023

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद  द्वारा विकासखंड बाजना में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर  नशा मुक्ति रैली निकाल कर नशामुक्ति का संदेश जन जन को दिया गया। रैली शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बाजना के प्रमुख मार्गों से होते हुए, बिरसा मुंडा चौराहे पर रैली का समापन हुआ। रैली के उपरांत जनपद पंचायत बाजना सीईओ अल्फिया खान के द्वारा नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर नशे की लत को छुड़ाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।  इस अवसर नशामुक्ति अभियान के नोडल व जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय के द्वारा नशामुक्ति हेल्प लाइन 14446 की जानकारी दी गई तथा नशे ग्रस्त व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बाजना सीईओ अल्फिया खान, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश  विजयवर्गीय एवं ब्लॉक समन्वयक निर्मल अमलियार, पेसा एक्ट के जिला  समन्वयक दिनेश वसुनिया, ब्लाक समन्वयक मनीष डोडियार एवं सांसद प्रतिनिधि गोविंद डामर, कृषि विभाग अधिकारी मांगीलाल खराड़ी,  गणपत जाधव, परामर्शदाता गोपाल केरावत, बहादुर डामर, मुकेश सोलंकी, रेखा डिंडोर और नवांकुर संस्था से सभी सदस्य एवं सभी सीएमसी एलडीपी विद्यार्थी, पुलिस विभाग अधिकारी सहित उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …