सक्त्ती (छ. ग.)
30/06/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिला क्षेत्र के थाना मालखरौदा में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पोता नहर पुल के पास आरोपी किशन कुमार खूंटे साकिन कुरदा थाना मालखरौदा द्वारा अवैध रूप से 40 पाव देसी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु लेजा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराकर अवैध शराब पर त्वरीत कार्यवाही करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 40 पाव देसी प्लेन शराब जिसकी कीमत 3200रू, को अपने मोटर साइकल हिरो हंक क्र CG 13 UJ 3041कीमत 50000 मे परिवहन करते हुए पकड़ा गया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी किशन कुमार खूंटे साकिन कुरदा थाना मालखरौदा को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक कृष्णचंद मोहले सहा. उप निरी. सुकुल सिंह सिदार आरक्षक मनोज खटर्जी, महेंद्र कवर, वीरेन्द्र शांडिल्य का सराहनीय योगदान रहा।
Bharat24x7News Online: Latest News