बूथ चलो अभियान के तहत चुनावी बिगुल फूंकने पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल देखे पुरी खबर,

सक्त्ती (छ.ग.)

01/jul/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

सक्त्ती बूथ चलो अभियान के तहत कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है, वहीं लगातार बूथ स्तर की बैठक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विस 2023 के चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है सक्त्ती विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के बूथ चलो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ जय सिंह अग्रवाल सक्त्ती पहुंचे और कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात कर सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों तक इस योजनाओं के प्रचार प्रसार करने हेतु कहा। श्री अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय स्तर में तो कांग्रेस मजबूती से काम कर ही रही है, वहीं राज्य में भी संगठन की दृष्टि से कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने तैयारी में जुटी हुई है, किसी भी प्रदेश या केंद्र में सरकार बनाने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की होती है वहीं छत्तीसगढ़ में 15 सालों के भाजपा के कुशासन को कुचल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर काम किया और 2018 में कांग्रेस को इसका पूर्ण लाभ भी मिला। अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने विकास के क्षेत्र में काफी काम किया है, साथ ही साथ युवाओं के लिए बेरोजगारो के लिए भी लगातार रोजगार और नौकरी के लिए वैकेंसी निकाल रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को राजीव युवा मितान का गठन कर आगे लाने का काम कर रही है। इन सभी योजनाओं के साथ साथ छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि फिर 2023 ने पिछली बार से ज्यादा सीटें और ज्यादा वोटों से जीतना है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत और जज़्बे के साथ काम करना होगा, और कांग्रेस शासन में हो रहे बेहतर कामों को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की विकास के रथ को लगातार चलाते रहना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोकचंद जायसवाल, सुषमा जायसवाल, रश्मि गबेल, गिरधर जायसवाल, नरेश गेवाडीन, श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब भाई, आनंद अग्रवाल, कुसुम यादव, ईश्वर लोधी पार्षद वार्ड क्रमक 4 , गजाधर यादव (नानू) पार्षद, लाला सोनी, ताहिर खान,विजय बहादुर,विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल, भूरू अग्रवाल ,रिक्की सेवक , रमेश देवांगन,बबलू निर्मलकर,दवलाल और काफी संख्या में महिलाएं सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …