कलेक्टर ने मितानिनों को सौंपी हर माह 2200 रू. मानदेय राशि की आदेश की प्रतियां देखे पुरी खबर,

सक्त्ती (छ. ग.)

14/July/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

सक्त्ती , राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजना अंतर्गत राशि में 01.04.2023 से मानदेय में वृद्धि कर प्रतिमाह 2200 (दो हजार दो सौ) रू. देने पर जिले के मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति अभार व्यक्त किया। कलेक्टर नुपर राशि पन्ना ने जिला कार्यालय में मितानिनों के प्रतिनिधि मंडल को राज्य सरकार की ओर से आदेश की प्रतियां सौपी। उन्हे उत्साह के साथ बेहतर लगन से काम करने की शुभकामनाएं दी। जिले के विकास खण्ड सक्त्ती डभरा, मालखरौदा सहित जैजैपुर के 1657 मितानिनों को इस बढ़े हुए मानदेय का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रदीप कुमार डनसेना जिला समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, श्रुति यादव, रजनी राठौर एवं आशा बरेठ ब्लाक समन्वयक तथा समस्त मितानिन प्रशिक्षक सहित जिले के मितानिन उपस्थित थे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …