धराड़ उपविद्युत केन्द्र में चोरी करने वाले आरोपी बिलपांक पुलिस की गिरफ्त में देखिए पुरी खबर,

रतलाम,

21/Aug/2023,

ग्राम धराड़ के उप विद्युत केंद्र में अज्ञात चोरों द्वारा उप विद्युत केंद्र में घुसकर छः एलुमिनियम तार के बंडल, दो ट्रांसफार्मर, दो समर्सिबल मोटर, पाइप एवं अन्य विद्युत की सामग्री चोरी होने की रिपोर्ट थाना बिलपांक में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही कर शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतीरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा एवम एसडीओपी रतलाम श्री अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम किया मुखबिर तंत्र, सीसीटीवी फुटेज, एवं सायबर सेल की मदद से अज्ञात आरोपी की तलाश की गई तो संदेही असलम खान पिता लियाकत खान मेवाती निवासी बिरियाखडी का नाम संदेह के घेरे में आने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में असलम खान द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 19 अगस्त की रात करीबन 1-2 बजे के बीच वह स्वयं अपने ऑटो MP 43 K 4589 से धराड़ आ कर उप विद्युत केंद्र में घुसकर दो ट्रांसफार्मर, छः एल्यूमीनियम तार के बंडल, दो समर्सीबल मोटर, पाइप एवम अन्य विद्युत की सामग्री चोरी करना कबूल किया। आरोपी असलम मेवाती के कब्जे से चोरी की गई संपूर्ण सामग्री मश्रुका कीमती 1,25000/- एवं अपराध में उपयोग किया गया ऑटो कीमती करीबन 1,50000/- का, कुल कीमती मश्रुका करीबन 275000/- जप्त किया गया।
आरोपी से पूछताछ कर अन्य सहयोगी आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- असलम खान मेवाती पिता लियाकत मेवाती उम्र 40 वर्ष निवासी बिरयाखेड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम।

जब्त सामग्री – 6 एलुमिनियम तार के बंडल , दो ट्रांसफार्मर , दो समर्सिबल मोटर, पाईप एवं अन्य विद्युत की सामग्री तथा अपराध उपयोग किया गया ऑटो ।
कुल कीमती मश्रूका कारीबन 2,75000/-

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी बिलपांक ओ पी सिंह, SI जगदीश तोमर , ASI रूप सिंह शक्तावत , आरक्षक गजेंद्र झाला, हेमंत यादव , सवंत राठौर।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …