Breaking News

धमनी विद्यालय में राखी मेकिंग कंपटीशन व चंद्रयान 3 माडल प्रतियोगित का हुआ आयोजन

सक्त्ती (छ. ग.)

30/08/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की याद में तथा रक्षाबंधन अग्रिम त्योहार के अवसर पर शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ,मनीष दास बैरागी , हेरोद कुमार भारद्वाज ,संजय कुमार तांजय आदि शिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में कौशल विकास दक्षता के मकसद से राखी मेकिंग अन्य मॉडल कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने तरीकों से अनेक प्रकार की राखियां स्वयं बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया निर्णायक मंडल के संयोजक शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक शिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े, मनीष दास बैरागी हेरोद कुमार भारद्वाज, संजय कुमार तंजय आदि ने अपना सहयोग दिए, पायल गोस्वामी ,नियति लहरें तृषा ,दिव्या, तानिया, खेमराज मानिकपुरी, प्रिया, भुनेश्वरी ,हिमांशी माही ,द्वारा बारी-बारी से सभी राखियो को बच्चों के हुनर का अवलोकन किया गया ,राखी मेकिंग एवं मॉडल चंद्रयान 3 स्वच्छता घर, झालर आदि बनाए गए राखी मेकिंग प्रतियोगिता में छठवीं कक्षा से पायल गोस्वामी प्रथम स्थान रहे तथा द्वितीय भुवनेश्वरी तृतीय बालिका वर्ग में नियति लहरे बालक वर्ग में खेमराज मानिकपुरी चंद्रयान 3 का मॉडल बनाकर प्रथम स्थान रहे सभी उत्साहित लगनशील प्रतिभागियों की सराहना किया गया और अभ्यास प्रशिक्षण के माध्यम से इस दिशा में दक्षता हासिल करने प्रेरित किया गया पालक श्याम सुंदर बंजारे ने कहा कि कौशल विकास के लिए शिक्षकों एवं पालकों के सहयोग से नियमित गतिविधि कराई जा रही है वह मिडिल स्कूल धमनी के लिए व गांव के लिए प्रेरणादाई है प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन प्रसाद जांगड़े के नेतृत्व में जो विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही है वह प्रशंसनीय है शिक्षक मनीष दास बैरागी हेरोद कुमार भारद्वाज पालक श्याम सुंदर बंजारे ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया और बताया कि विद्यार्थियों में कौशल उन्नयन सृजनशीलता बढ़ाने और कल्पना को मूर्त रूप देने ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है जगजीवन प्रसाद जांगड़े शिक्षक ने कहा की रक्षा – सुरक्षा को लेकर प्रेम – सौभाग्य की भावना से आकुलित होकर जो इस होनहार विद्यार्थियों द्वारा राखी व अन्य मॉडल बनाया जा रहा है वह प्रशंसनीय है

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this रतलाम 20/Dec/2024 खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा …