सक्त्ती (छ. ग.)
30/08/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती प्रतिवर्ष के भाति सक्त्ती नगर के कसेर पारा में 93 वा वर्ष मे अखण्ड रामनाम सप्ताह आयोजन किया गया है जिसमें गणेश पूजन कलश स्थापना एवं संकीर्तन प्रारंभ 8 सितम्बर को होगा पूर्णाहूति एवम् सहस्त्र धारा संकीर्तन महोत्सव 15 सितम्बर को होगा । सम्पूर्ण पूजन कार्य आचार्य श्री भोला शंकर तिवारी जी द्वारा किया जाएगा।। रामसप्ताह कार्यकारिणी समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी से मिलकर इस कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया जिसे डा महन्त जी ने निवेदन स्वीकार किया वे 9 सितम्बर को शाम को आरती में शामिल होंगे उपरोक्त कार्यक्रम के संबंध में विधान सभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत जी के प्रतिनिधी नरेश गेवाड़ीन जी ने जानकारी दी है।
Bharat24x7News Online: Latest News