सक्त्ती (छ.ग.)
21/Sep/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैहागुडरु मे गणेश उत्सव समिति द्वारा गजानन स्वामी की स्थापना किया गया है जहां गांव के सामाजिक चबूतरा पर पंडाल लगाकर विघ्नहर्ता के साथ रिद्धि सिद्धि भी विराजमान है ग्रामीण बड़े ही हर्ष उत्साह के साथ लंबोदर महाराज की पूजा अर्चना में मग्न है प्रत्येक संध्याकालीन गणेश समिति द्वारा भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना करते हैं तथा गांव की खुशहाली की कामना करते हुए गजानन स्वामी की भक्ति रस में डूबे हुए हैं गणेश समिति के आयोजक डॉ अभिषेक कश्यप ने बताया कि ग्राम पंचायत बैहागुडरु में विगत कई वर्षों से विघ्नहर्ता गणेश भगवान का स्थापना करते हैं और ग्राम वासी बड़े ही सद्भावना के साथ गणेश चतुर्थी उत्सव मनाते हैं कार्यक्रम में कीर्तन मंडली एवं समितिगढ़ में प्रमुख रूप से डॉ. अभिषेक कश्यप जगदीश कश्यप ओमप्रकाश कश्यप राजू कश्यप ननकी कश्यप लाला कश्यप राजेश कश्यप समीर कश्यप प्रकाश कश्यप रमेश धनंजय सहित ग्रामवासियो का विशेष योगदान है।
 Bharat24x7News Online: Latest News
Bharat24x7News Online: Latest News
				 
		
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					