Breaking News

अब राम नगर चौराहा की वजह से जाना जाएगा पंचेड़ – विधायक दिलीप मकवाना- 33 लाख के विभिनन विकास कार्यों का भी भूमिपूजन व लोकार्पण किया

रतलाम

08/Oct/2023

रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचेड़ अब राम नगर चौराहा पर नव निर्मित स्वागत द्वार की वजह से जाना जाएगा। यह बात विधायक दिलीप मकवाना ने शनिवार को ग्राम पंचेड़ में डाॅ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा लोकार्पण के अवसर पर कही। इसके साथ ही 28 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया गया। विधायक श्री मकवाना ने बताया कि विकास कार्यों में 3 लाख की लागत से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय व सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व 25 लाख की लागत के ग्रेवल सड़क का भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक श्री मकवाना ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में महापुरूषांे के नाम से इस तरह के स्वागत द्वार का निर्माण होना चाहिए ताकि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा व मार्गदर्शन मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, विवेकानंद चैधरी, उपसरपंच धर्मेंद्र जाट, जिला पंचाायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, जनपद उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, जनपद सदस्य राधेश्याम बोडाना, मोहन चैधरी, पुखराज जाट सहित पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …