उज्जैन
01 /Nov/20 23
संवाददाता विजय देवड़ा
उज्जैन में इन दोनों कृषि उपज मंडी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है यहां किसानों के साथ कई बार चोट होने के बावजूद मंडी प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है वही आज दोपहर को किसान ईश्वर सिंह आंजना के साथ हुई लूट यह आज कृषि उपज मंडी में किसान सोयाबीन बेचने आए थे जो ईश्वर सिंह आंजना ने सोयाबीन बेचकर 83 हजार 300 रुपये लेकर जाते समय ट्रैक्टर में रख दिए और 2 सेकंड के लिए बोरी रखने लगा इतने में लुटेरे 83 हजार 300 रुपयों पर किया अज्ञात बदमाश ने हाथ साफ किया इसके बाद थाना चिमनगंज पुलिस को दी सूचना मंडी प्रांगण में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे है लुटेरों का कोई सुराग नही लग सका। पूर्व में भी कई बार हो चुकी है मंडी में कई बार लूट।
Bharat24x7News Online: Latest News