Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने रतलाम आएंगे-पुलिस प्रशासन की बड़ी तयारी श्री मोदी के रतलाम आने पर

रतलाम,

03 Nov/2023

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत रतलाम से करेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने 4 नवंबर को रतलाम आएंगे। उनकी जनसभा बंजली मैदान पर दोपहर 01ः00 बजे आयोजित की गई है। सभा में मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। रतलाम, उज्जैन एवं धार जिले के  विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रही इस जनसभा में 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए बंजली मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। सभा में रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादूरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादूर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव उपस्थित रहेंगे। भाजपा के रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, उज्जैन जिलाध्यक्ष बहादूरसिंह बोरमुण्डला, धार जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, छतरसिंह दरबार, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, महापौर प्रहलाद पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी एवं सभा प्रभारी जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जन से जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हेतु प्रधानमंत्री की पहली सभा रतलाम में हो रही है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इसमें रतलाम, उज्जैन एवं धार जिलों से विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचेगे। सभा स्थल पर महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने निर्धारित समय से पूर्व ही आगंतुकों से स्थान ग्रहण करने की अपील की है।

रतलाम,

03 Nov/2023

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी का रतलाम आगमन प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री महोदय ग्राम बंजली हवाई पट्टी के पास आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के रतलाम आगमन एवं प्रस्थान के दौरान कार्यक्रम स्थल व ग्राम बंजली हवाई पट्टी के आसपास मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस रतलाम व्दारा निम्नानुसार नो व्हीकल झोन, यातायात डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया है जो निम्नानुसार है:- 1. मेडिकल कॉलेज बंजली तिराहे (फन्टा) से लेकर हवाई पट्टी (लगभग दूरी 1 कि.मी) तक नो व्हीकल झोन रहेगा जिसमे समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिको से अपील है कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें। 2.जावरा, ताल एवं नामली की ओर से आमसभा हेतु आने वाले समस्त नागरिको के लिए पार्किंग P-13 व P-14 में व्यवस्था कि गई है जो कि नामली से पंचेड-पलसोडा होते हुए पार्किंग स्थान तक पहुचेंगे। 3. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाडा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेडी, जावरा अण्डर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से होते हुए नामली पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड ग्राम धामनोद होते हुए सैलाना,बासवाडा की ओर जाएंगे। 4. सैलाना, बाँसवाडा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंचेड फन्टा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुण्डा की ओर जा सकेंगे। 5. नीमच जावरा की तरफ से आने वाले बसों का पंचेड नामली से सैलाना धामनोद की ओर डायवर्ट कर पलसोडा ग्राम की पार्किंग P-13 व निमंत्रण कालोनी की P-15 में पार्किंग व्यवस्था की गई है। 6.रावटी, शिवगढ, बाजना से आने वाले वाहनो की पार्किंग रमेश रेती गिट्टी प्लांट P-2 व P-3में पार्किंग व्यवस्था की गई है। 7.उज्जैन, इन्दौर, धार, झाबुआ की ओर से आने वाली बसों का रतलाम से सालाखेडी चौकी होते हुए सेजावता फंटा से बंजली फंटा की ओर लाकर एसएफ लाईन पार्किंग P-6, एसएफ लाईन के सामने पार्किंग P-5, सियाराम जिनिंग मिल पार्किंग P-9, माँ आशापुरा होटल पार्किंग P-07 व माँ आशापुरा होटल के सामने P-08 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। 8.कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को परशुराम विहार पार्किंग P-1, P-4, P-7, P-,9, व P-11 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। 9.सैलाना तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को पार्किंग P-12 व P-14 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। 10. VIP तथा पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग P-1 में पार्किंग व्यवस्था की गई है। प्रधान मंत्री महोदय आगमन के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन व्यवस्ता लागू रहेगी शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे। यातायात पुलिस रतलाम-

रतलाम,

03 Nov/2023

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 4 नवंबर, शनिवार को रतलाम आ रहे है। वे दोपहर 1 बजे बंजली में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ आमजन से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत, सत्कार एवं उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आने का आव्हान किया है। श्री काश्यप ने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मेगा इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में रतलाम के विकास की आधारशिला रखी है, जो कि एटलेन एक्सप्रेस-वे समीप स्थित है। यह रतलाम को देश और दुनिया में स्थापित करने में सहायक है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को देश व दुनिया में उच्च स्थान पर पहुंचाया है, इसलिए उनके अभिवादन हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कृतज्ञता व्यक्त करें।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this