Breaking News

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट की फेसबुक पेज की आईडी हैक देखिए वीडियो,

रतलाम,

08/Nov/2023

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट की फेसबुक पेज की आईडी हैक हो गई है। हैकर आईडी पर गलत-गलत कंटेंट डालकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश में जुटा है। उक्त मामले में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने पुलिस को लिखित शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। फेसबुक पेज की आईडी हैक होने के बाद युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंयक जाट ने व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो जारी किया है। मंयक जाट ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि चुनावी दौर में जो सामने से नहीं लड़ सकते हैं वह फेसबुक आईडी हैक कर गलत कंटेट डाल रहे हैं। फेसबुक पेज की आईडी हैक करने वाले कायर लोग छवि की धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में आमजनता और मतदाताओं को किसी के भ्रम में आने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है। जल्द ही दोषियों के सामने आने पर मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …