Breaking News

मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया

रतलाम

26/Nov/2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कार्य आगामी 3 दिसंबर को स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर रतलाम में संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में मतगणना के लिए नियुक्त मतगणनाकर्मियों को एक वृहद प्रशिक्षण 26 नवंबर को स्थानीय गुरु तेग बहादुर स्कूल में प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर सुरेश कटारियाप्रोफेसर रियाज मंसूरीप्रोफेसर सौरभ लालप्रोफेसर एल.एस. चोंगढ़ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी ट्रेनिंग डॉ. वाय.के. मिश्राएसडीएम श्री संजीव पांडे भी उपस्थित थे। इस दौरान लगभग सवा तीन सौ मतगणना कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने डाक मतपत्र की गणनाइसकी बारीकियांसुचारू प्रक्रियाबेलेट यूनिटकंट्रोल यूनिट को खोलनाउन पर नंबरों का मिलान करनासील की जांच करनाविभिन्न प्रारूप में आंकड़ों की प्रतिपूर्तिनिर्धारित प्रपत्र इत्यादि जानकारी दी गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां की जानकारी दी गई। मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करेंनिष्पक्ष भाव से मतगणना कार्य संपन्न करेंगे। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि एजेंट अपनी आवंटित टेबल पर बैठेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी  तथा आब्जर्वर के अलावा किसी को भी मोबाइल एवं किसी प्रकार के डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना अभिकर्ता को मतगणना हाल में घूमने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना कर्मियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6.00 बजे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। मतगणना कार्य प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ होगा। सर्वप्रथम डाक मतपत्र से गणना प्रारंभ होगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपेट की भी रेंडमली गणना की जाएगी। प्रशिक्षण में मतगणना पर्यवेक्षकमतगणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर सम्मिलित हुए। सफल मतगणना कार्य के लिए आगामी 2 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे मतगणना स्थल पर मॉक ड्रिल भी की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …