नवनिर्वाचित विधायक चेतन्य काश्यप का प्रचंड जीत के बाद अभिनंदन-अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 15 दिसंबर से पूर्व लगाया जाना अनिवार्य

रतलाम,

04/Dec/2023

विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोमवार को विभिन्न संस्था, संगठन एवं समाजजनों द्वारा काश्यप से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। श्री काश्यप के स्वागत के लिए जीतो रतलाम चेप्टर, रतलाम सीए ब्रांच, रतलाम खाद बीज व्यापारी संघ, देवसूर तपागच्छ चार थुई जैन संघ, रतलाम में संचालित विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति सहित विभिन्न संगठनों के साथ व्यक्तिगत रूप से समर्थकों ने पहुंचकर स्वागत-अभिनंदन कर अपनी शुभकामनाएं दी।

रतलाम,

04/Dec/2023

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के पालन में परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आगामी 15 दिसंबर से पूर्व लगवाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि निर्धारित समय के पश्चात हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बगैर कोई भी वाहन सड़क पर संचालित होना पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी ने बताया कि दो पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लगभग 500 रुपए एवं चार पहिया वाहनों के लिए 800 से 1000 रुपए अनुमानित फीस चुकाना होगी। नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन कंपनी के शोरूम में जाकर अथवा ऑनलाइन www.bookmyhsrp.com पर आवेदन किया जा सकता है। शोरूम पर भी फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी तथा जमा फीस की रसीद वाहन स्वामियों को अनिवार्य रूप से देनी होगी।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …