रतलाम
18/Jan/2024
इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में माधव राव कामरेड की स्मृति में अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आईटीआई ग्राउंड में आज प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ स्थान के लिए मेच खेले गए जिसमे पहला मैच तीसरे और चौथे स्थान के लिए एमपी फोर्स और श्री इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें श्री इलेवन ने एमपी फोर्स को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं चौथा स्थान एमपी फोर्स का रहा अंत में आज का फाइनल मैच अम्बर स्पोर्ट और जीआरपी के मध्य खेला गया जिसमें टीम अम्बर स्पोर्ट ने मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जीआरपी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया टूर्नामेंट के सभी पुरुस्कार पधारे मुख्य अतिथियो के हाथो से प्रदान किए गए जिसमे अंबर स्पोर्ट के खिलाडी बिट्टू को मेन ऑफ द मैच से पुरुष्कृत किया गया मेन ऑफ द सीरीज राहुल जीआरपीआई को मिली बेस्ट बेस्टमैन विक्की मुगल एमपी फोर्स को दिया गया बेस्ट बोलर हर्ष अम्बर को और बाकी बचे मेन ऑफ द मैच सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया पधारे सभी अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट संरक्षक निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे सह संयोजक ईश्वर सिंह कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ पंकज भाऊ विजय गोमे मोहन सिंह पंकज युवराज अखिलेश भाऊ खारीवाल जी पप्पू भैया रितिक पप्पी अस्पाक लखन राणा कान्हा जी गोमे योगेंद्र जादौन बंटी जी मरमट नोमान अली शेखर सुमित आदि उपस्थित सभी सदस्यों ने किया आभार प्रतियोगिता संयोजक अजय गोमे ने माना आज हुए फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ के लोकप्रिय सांसद आदरणीय गुमान सिंग डामोर साहब रतलाम के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल रतलाम नगर निगम अध्यक्षा मनीषा मनोज शर्मा जी राजीव रावत झाबुआ से भाजपा जिला महामंत्री विक्रम सिंह लुनेरा सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र पाटीदार करण वशिष्ठ प्लाटून कमांडर सुमित खरे साहब जीआरपी थाना और चौकी प्रभारी साहब विजय पहलवान आदी ने उपस्थित होकर मेच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन कर मेच का लुफ्त लिया इसी बीच ग्राउंड पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे आज के मेच में मुख्य आकर्षण का केंद्र चितौड़ से बुलाए अंपायर जानूं रहे जिन्होंने पूरे मेच में डांसिंग के साथ एंपेयरिंग कर दर्शकों का मन मोह कर खूब मनोरंजन करवाया स्कोरिंग बंटी मरमट ने और कोमेंट्री योगेंद्र जी जादौन और विजय गोमे ने की इसी के पधारे अतिथियों ने आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई दी और आज पूरे टूर्नामेंट का कुशलता के साथ समापन हुआ