रामनामी मेला जैजैपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन देखे पूरी खबर,

बिलासपुर छत्तीसगढ़,

23/Jan/2024,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश जांजगीर सुरेश कुमार सोनी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव प्रियंका अग्रवाल जी के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जैजैपुर लीनम बनसोडे जी के मार्गदर्शन में दिनांक 23 जनवरी 2024 को रामनामी मेला जैजैपुर में विधिक साक्षरता शिविर का स्टॉल लगाया गया जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट लीनम बनसोडे जी द्वारा लोगो को विधिक साक्षरता शिक्षा के बारे में पामपेलेट का वितरण करते हुए लोगो को एंव बच्चों को कानून कि जानकारी दी गई एवं PLV भगवती भारद्वाज ,शांती कुर्रे के द्वारा स्टाल में लोगों को निम्न जानकारी दी गई लैंगिक उत्पीड़न ,नालसा के विभिन्न एवं योजनाओं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण प्रवासी उन्मूलन योजनाएं, एसिड अटैक पीड़ितों के लिए योजनाएं नशा उन्मूलन , स्पॉन्सरशिप योजना के संबंध में ,अन्य कानूनी जानकारी दी गई तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता योजना एवं अन्य विधिक जानकारी प्रदान करते हुए लोक अदालत के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए को निशुल्क विधिक सेवाएं ,महिला हेल्प लाइन नंबर 1091,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बच्चों के सहायता के लिए . हेल्प लाईन नः 1098,महिला सुरक्षा येप अभिव्यक्ति ऐप, टेली ला एप की भी जानकारी देते हुए डाउनलोड भी कराया गया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …