Breaking News

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी पहुंचे सक्त्ती पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर किया बड़ा हमला भाजपा की केंद्र सरकार अन्याय और नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रही है

बिलासपुर (छ.ग.)

12/Feb/2024

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सक्त्ती पहुंची, जहां कांग्रेसियों ने अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, वहीं नगर में खुले जिप्सी में लोगों का अभिवादन करते हुए रोड शो भी किया गया, साथ ही राहुल गांधी ने अग्रसेन चौक में लोगों को संबोधित किया गांधी ने सक्त्ती जिला सहित आसपास से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गत वर्ष हमनें कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की, वहीं हमारे साथ लाखों लोग शामिल हुए और बिना रुके कश्मीर तक पैदल चलते रहे और 150 दिन में हम कन्याकुमारी से कश्मीर पहुंचे। गांधी ने आगे कहा कि गतवर्ष किए गए यात्रा का नाम भारत जोड़ो था, और मुख्य उद्देश्य यह था कि देशवासियों को एक माला में पिरोए, क्योंकि भाजपा के लोग देश में एक जाति को दूसरे जाती से, एक धर्म को दूसरे धर्म से एक भाषा को दूसरे भाषा से लड़ाते हैं, तो हमने सोंचा की नफरत को मोहब्बत से जीती जा सकती है, नफरत को हमेशा मोहब्बत ही हराती है, हमने सोंचा की भाजपा वाले तो नफरत फैला रहें हैं तो क्यों ना देश मे अमन और शांति के लिए मोहब्बत फैलाई जाए, तो हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल दी। गांधी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक जब हमने पद यात्रा की तो हजारों लाखों लोगों से हम मिले और सभी ने एक ही बात कही की हम अपने देश मे मोहब्बत चाहते हैं, वहीं कुछ लोग कहने लगे कि आप दक्षिण से उत्तर तो जा रहें हैं लेकिन पूर्व से पश्चिम के अधिकांश राज्य छूट रहें हैं, जिसके बाद हमने 2.0 यानी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगाज किया और आज मणिपुर से मुंबई के बीच यात्रा के इस पड़ाव में सक्त्ती पहुंचे हैं इस दौरान कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …