मंदसौर,
15/04/2023,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखण्ड मल्हारगढ में डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में समानता पर्व कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न। मल्हारगढ़ आज 14 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड मल्हारगढ़ द्वारा जनपद पंचायत में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष्य पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कछावा पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष भेरूलाल दाहना , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विकासखण्ड समन्वय द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के जीवन के बारे में बताया गया।साथ ही अतिथियों द्वारा समाज को एकरूपता व समानता एवं डॉ.भीमराव जी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रस्फूटन समिति हनुमंतिया से सीताराम दाहना द्वारा अपने गांव में समिति द्वारा किये गए कार्यो को प्रस्तुत किया गया।साथ ही सी.एम.सी.एल.डी.पी.विद्यार्थियों मानकुंवर, इंद्रा दांगी,दिलीप कुमावत द्वारा अपने अपने गांव में किये जा रहे कार्यो का प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमल धनगर द्वारा किया गया एवं आभार भेरूलाल सेन ने माना।