ABVP ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूका

गजेन्द्र कुमार 

सोनवर्षा राज प्रखंड अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनवर्षा नगर इकाई के द्वारा इंटरमीडिएट रिजल्ट में हुए व्यापक धांधली एवं छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में नगर कार्यकारिणी सदस्य दौलत कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को प्रतिकार मार्च निकाल निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के पुतले के साथ पूरे बाजार भ्रमण कर भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम के बाद भीड एक सभा में तब्दील हो गई .सभा की अध्यक्षता करते हुए नगर मंत्री विकास कुमार विश्वास ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा के स्तर को इस प्रकार गिरा दिया है कि आज देशभर में बिहारी छात्रों की खिल्ली उड़ाई जा रही है जो बिहार पूरे विश्व को शिक्षा देने का काम किया वही आज शिक्षा के मामले में सरकार फुश हो गई है इसमें विद्यार्थी फेल नहीं हुए हैं बल्कि इसमें हमारी सरकार फेल हुई है और हम सभी शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं वही राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार सिंह ने कहा कि स्कूटनी के नाम पर बिहार सरकार जो छात्रों से रूपया ले रही थी उसी के विरोध में पटना में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर निकम्मी सरकार ने बड़ी बेरहमी से लाठी चार्ज करवाया जिसमें हमारे कई साथी घायल हो गए जिन्हे पटना के पीएमसीएच में इलाजरत करवाया गया .आज उसी के विरोध में प्रतिकार मार्च विद्यार्थी परिषद के द्वारा नीतीश कुमार एवं अशोक चौधरी का पुतला दहन  किया गया. वही उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए नगर सह मंत्री अमन कुमार गुप्ता ने कहा कि पटना में एबीवीपी का प्रदर्शन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास कर रहे हमारे साथी कार्यकर्ताओं पर बिहार सरकार की निकम्मी पुलिस बल प्रयोग किया गया साथ ही अंधाधुन लाठी भी चटकाय गए जिसमें हमारी कई साथियों को गंभीर चोट आई वही मौके पर नगर अध्यक्ष अवध किशोर झा ,नगर सह मंत्री शम्मी कुमार ,जय कुमार, विजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार ,मीडिया प्रभारी गोलू ठाकुर, प्रियांशु सिंह, प्रेम सिंह ,केशव कुमार, कन्हैया राठौर ,यशवंत, संगत , नगर एस एफ डी अभिषेक उर्फ मुनमुन दीपक ,चंदन ,सरोज ,रोशन, नितिन कुमार सिंह, सोमनाथ झा , कॉलेज अध्यक्ष अखिलेश कुमार, पिंटू यादव, रिषू कुमार,  अभिभावक लक्ष्मण स्वर्णकार ,रवि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अभाविप के मौजूद रहे.

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …