जैजैपुर सक्ती (छ०ग०)
13/11/2022
रवि कुमार खटर्जी ब्लाक रिपोर्टर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सीसीपीडब्ल्यूसी योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाईन नं० 116253831 116350540 जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध किये जा रहे है का आरोपी ईश्वर चन्द्र कश्यप पिता रामफल कश्यप उम्र 25 साल साकिन मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती द्वारा अपने मोबाईल से फेसबुक के माध्यम से दिनांक 08.06.2021 एवं 05:05.2021 को महिलाओं एवं बच्चो की अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था जिससे आरोपी के विरूद्ध थाना हसौद में अपराध क0 120/2022 एवं 171/2022 धारा 67 (बी) आई टी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर महिला एवं बच्चों संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम०आर० अहीरे( भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा. पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डमरा बी एस खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 12.11.20022 को आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम कार्ड को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले की कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी मालखरौदा, उप निरीक्षक नवीन पटेल. आर० मीरीश साहू, घनश्याम टण्डन, बृजमोहन नेताम, शिवगोपाल रात्रे मनोज कोशले का विशेष योगदान रहा है।