विधायक श्री मकवाना अतिक्रमण से मुक्त भूमि के निरीक्षण के लिए पहुंचे, स्‍कूलों, आंगनवाडी और स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर बच्‍चों को आयरन की गोली खिलाऐं – कलेक्‍टर जिला समन्‍वय समिति की बैठक संपन्‍न

रतलाम,

03 दिसम्बर 2022,

जिला प्रशासन द्वारा बंजली से जावरा बाईपास पर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर निरीक्षण के लिए रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना शनिवार को को पहुंचे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मौजूद थे। इस दौरान अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि पर पूर्णरूपेण सफाई करके शासकीय भूमि होने का बोर्ड भी लगा दिया गया है। लगभग 70 करोड़ रूपए मूल्य की उक्त भूमि पर गरीब कमजोर वर्गों के लिए अफॉर्डेबल हाउस बनाने हेतू हाउसिंग बोर्ड द्वारा डीपीआर तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के पालन में लगभग साड्डे तीन हेक्टेयर भूमि पर विधायक मकवाना की पहल पर सूराज कॉलोनी बनाई जाएगी। शासकीय अमले द्वारा भूमि पर अतिक्रमण द्वारा बनाए गए सीसी रोड एवं बाउंड्री वाल को भी तोड़ा गया। इस दौरान विधायक मकवाना द्वारा हाउसिंग प्रोजेक्ट के संबंध में कलेक्टर सूर्यवंशी एवं कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड राजकुमार से भी चर्चा की गई।

रतलाम,

03 दिसम्बर 2022,

अनीमिया मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत जिला समन्‍वय समिति की बैठक कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर नरेन्‍द्र सूर्यवंशी की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्‍हा, शिक्षा विभाग के अधिकारी मिश्रा, डीपीएम डॉ. अजहर अली, आशीष चौरसिया, विभिन्‍न ब्‍लॉक के बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित र‍हे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देशित किया कि अनीमिया मुक्‍त भारत अभियान अंतर्गत तीनों विभाग मिलकर समन्वित कार्य  करें। सोमवार को टी. एल. बैठक के पश्‍चात एसडीएम की अध्‍यक्षता में ब्‍लॉक स्‍तरीय समन्‍वय समिति की बैठक आयोजित कर रिर्पोटिंग एवं अनीमिक बच्‍चों को अनीमिया से मुक्‍त करने की रणनीति बनाऐं एवं प्रगति की रिपोर्ट टी. एल. बैठक में प्रस्‍तुत की जाए। बच्‍चों को अनीमिया मुक्‍त करने के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य किया जाए। डिजिटल हीमोग्‍लोबीनोमीटर से बच्‍चों की अनीमिया की स्‍क्रीनिंग की जाए । नामजद सूची तैयार कर अनीमिया से मुक्‍त हुए बच्‍चों की सूची प्रस्‍तुत की जाए। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि यह निरंतर चलने वाला अभियान है कार्यक्रम के अंतर्गत स्‍कूली एवं आंगवाडी केन्‍द्र के बच्‍चों को 6 माह से 59 माह तक के बच्‍चों को आयरन सीरप (आंगनवाडी केंद्रों में) , (5 से 9 साल के बच्‍चों को आयरन की गुलाबी गोली (सप्ताह में एक बार शासकीय स्कूलों में) 10 से 19 साल तक के बच्‍चों को आयरन की नीली गोली (सप्ताह में एक बार शासकीय स्कूलों में)  एवं गर्भवती तथा धात्री माताओं को आयरन की लाल गोली प्रतिदिन खिलाई जाती है। न्‍युट्रीशनल इंटरनेशनल के क्षेत्रीय समन्‍वयक आशीष पुरोहित एवं एविडेंस एक्‍शन के क्षेत्रीय समन्‍वयक कपिल कुमार यति ने बताया कि अनीमिया (खून में हीमोग्‍लोबीन की कमी) के कारण शरीर के अंगों को ऑक्‍सीजन नहीं मिल पाता जिसके कारण स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याऐं होती है। अनीमिया के लक्षणों में जल्‍दी थक जाना, सांस फुलना, जल्‍दी जल्‍दी बीमार पडना, भूख ना लगना, सुस्‍ती व नींद आते रहना, पढाई खेल व अन्‍य कामों में मन नहीं लगना, ऑखों में लालिमा की कमी (निचले पेलेब्रल कंजक्‍टिवा का पीलापन) जीभ की सूजन, पीली त्‍वचा, पैरों में सूजन, नाखूनों का सफेद एवं चपटा होना (काईलोविया) आदि मुख्‍य हैं। अनीमिया के मुख्‍य कारण अनुवांशिक, कम आयरन वाले भोजन का सेवन, रक्‍त स्राव के कारण खून की कमी, कृमि संक्रमण, लंबे समय तक बीमार होने पर या गंभीर बीमार होने के कारण आदि हैं । अनीमिया से बचाव के लिए आयरन की गोलियों का सेवन, हरी पत्‍तेदार सब्जियों का सेवन, आहार में आयरन प्रोटीन, विटामिन सी युक्‍त, फालेट बी 12 युक्‍त आ‍हार जैसे पालक, बथुआ की भाजी, चुकंदर , गुड, तरबूज, आंवला, संतरा, टमाटर, अनार  एवं मांसाहार (यदि मांसाहारी हों तो) आदि का सेवन करना चाहिए। आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण से शारिरिक और मानसिक विकास, एकाग्रता में वृद्वि, स्‍वस्‍थ एवं चमकदार त्‍वचा तथा बाल आदि लाभ होते हैं।

रतलाम,

03 दिसम्बर 2022,

विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन स्थानीय नेहरु स्टेडियम पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्षा लालाबाई, विशेष अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमेन्त राहोरी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिडे, उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी मुकेश राठौर, जनअभियान परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले विभिन्न विकासखण्डों बाजना, सैलाना, पिपलौदा, रतलाम, आलोट, जावरा आदि के कुल 532 दिव्यांगों तथा उनके सहायकों ने भाग लिया। जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में ट्राईसायकल रेस, बैसाखी रेस, 50 मीटर दौड, गोला फेंक, चित्रकला, रंगोली, चेयर रेस के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांस मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी प्रतिभागी दिव्यांगों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जनचेतना परिषद्, सारथी फाउण्डेशन, विकलांग मंच, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, महावीर बरगढ विकलांग संस्था आलोट के सदस्य, जिला शिक्षा केन्द्र के मोबाईल स्त्रोत सलाहकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, हस्तकला आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही दिव्यांग बच्चों द्वारा डांस, गाना, नाटक, परेड आदि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, व्हील चेयर, बैसाखी आदि उपकरण भी प्रदाय किए गए। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रीना सिंगाड, द्वितीय पुरस्कार वर्षा दशरथ, तृतीय पुरस्कार सूर्या निनामा को मिला। बालकों में प्रथम पुरस्कार प्रशांत रामलाल, द्वितीय स्थान दीपेश बैरागी, तृतीय स्थान कटारा को मिला। वैशाखी रेस में प्रथम पुरस्कार शंभूलाल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार गोविंदराम कुमावत तथा तृतीय पुरस्कार कन्हैयालाल कुमावत को मिला। दौड़ में प्रथम पुरस्कार वर्षा चारण, द्वितीय पुरस्कार रोहिणी चौहान, तृतीय पुरस्कार हेमा पिता अनोखीलाल को मिला। दौड़ में बालकों में प्रथम पुरस्कार रोहित देवदा, द्वितीय पुरस्कार अंकित चारेल तथा तृतीय पुरस्कार रोहित राकेश को मिला। ट्राइसिकल रेस में प्रथम पुरस्कार ईश्वर खराड़ी, द्वितीय पुरस्कार कन्हैयालाल कुमावत, तृतीय पुरस्कार नियाज मोहम्मद को मिला। बालिकाओं में प्रथम पुरस्कार संतोषी बाबूलाल को मिला। द्वितीय चरण में प्रथम पुरस्कार प्रहलाद नायक, द्वितीय पुरस्कार छगनलाल पारगी तथा तृतीय पुरस्कार शंभूलाल को मिला। म्यूजिकल चेयर रेस श्रवण बाधित दिव्यांगों के मध्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार हेमंत कुमार को, द्वितीय पुरस्कार जीतू मुनिया को तथा तृतीय पुरस्कार रोहित को मिला। मानसिक दिव्यांग वर्ग में म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता रितिका शाक्यवार, द्वितीय पुरस्कार कुशालसिंह तवर, तृतीय पुरस्कार लीसा परिहार को मिला। श्रवण बाधित दिव्यांगों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार संदीप सेन, दित्तीय पुरस्कार गौतम डामर, तृतीय पुरस्कार अंकेश चारेल को मिला। मानसिक दिव्यांग 50 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार दिव्यांशु पडियार, द्वितीय सुरेश माली तथा तृतीय पुरस्कार रिया खराड़ी को मिला। मानसिक दिव्यांग चित्रकला प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार संजय पाटीदार, द्वितीय हर्ष कुमावत तथा तृतीय पुरस्कार वनीश मरमट को मिला। श्रवण बाधित दिव्यांगों की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संदीप परमार, द्वितीय ललित पाटीदार तथा तृतीय पुरस्कार दिनेश डामर को मिला। इसी प्रकार सुंदर लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जतिन सिंह को, द्वितीय पुरस्कार विक्रम सिंह भूरिया, तृतीय पुरस्कार मुकेश गामड़ को मिला। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीक्षिका गोस्वामी, द्वितीय पुरस्कार माहिम बागवान, तृतीय पुरस्कार कुलसुम खान को मिला। इसी प्रकार निंबू चम्मच रेस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चंचल काकन्या, द्वितीय पुरस्कार शैली चौहान तथा तृतीय पुरस्कार आयशा बागवान को मिला।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …