सक्त्ती (छ. ग.)
31/07/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिला क्षेत्र के थाना हसौद में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पिसौद मोड़ के पास आरोपी जगदीश प्रसाद डुप्ले साकिन बैहागुडरु थाना हसौद जिला सक्त्ती द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए लेजा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराकर अवैध शराब पर त्वरीत कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 8 लीटर जिसकी कीमत 800रु, के साथ पकड़ा गया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी जगदीश प्रसाद डुप्ले को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक कमल कुमार मैरीषा थाना प्रभारी हसौद प्रधा, आर, अनूप खलखो प्रधा, आर, ओमप्रकाश अजगल्ले आर, गंगाधर कर्ज़ जयप्रकाश गबेल दिगंबर साहू सुरेश कुमार बंजारे सामिल रहें।
Bharat24x7News Online: Latest News