रतलाम,
18/06/2023,
दिनांक 04.06.2023 को फरियादी निलेश कारा द्वारा रिपोर्ट की गई की नन्नु नायक एवं अशोक नायक द्वारा शराब पिने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग की गई एवं पैसे नही देने पर अश्लील अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की गई एवं आंइदा पैसे नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई । आवेदक की रिपोर्ट पर थाना दिनदयाल नगर रतलाम में अपराध क्रमांक 337/23 धारा 327,323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे की दिनांक 14.06.2023 को फरियादिया द्वारा उसके भाणेज निलेश कारा के साथ अशोक नायक, मनोहर नायक एवं कालु नायक व अन्य व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डंडे से मारपीट की गई । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/23 धारा 427, 294, 323, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने तथा आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने से प्रकरण में धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दीपक मण्डलोई, के नेतृत्व में टीम बनाकर शीघ्र आरोपियों की पतारसी के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु लगातार प्रयास कर मुखबीर मामुर किये गये एवं आरोपियों घर लगातर दबिश दी गई । मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अशोक पिता मांगीलाल नायक, 2 विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक, 3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक, 4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक, 5. विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक तथा 6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ एवं आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपीगणों पर हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने-धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये। अपराधिक रिकार्ड – क्रमांक नाम आरोपी कुल पंजीबद्ध अपराध 01 अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम 07 अपराध 02 विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर रतलाम 06 अपराध 03 विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर 01 अपराध 04 मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयालनगर रतलाम 03 अपराध सराहनीय भूमिका ;- उक्त सराहनीय कार्य में निरी दीपक मण्डलोई, उनि शांतिलाल चौहान, सउनि दिनेश कुमार मावी, सउनि जामोद, प्र आर 562 जितेन्द्र सिंह गौड़, प्रआर 577 मनोज पांडेय, प्रआर शमशुद्दिन शेख, प्रआर नविन पटेल, प्रआर अंकलेश्वर पाटीदार, प्रआर अशोक मईड़ा, आर.961 रोशन राठौर, आर. 570 आशिष धानक, आर 478 संदिप कुमावत, आर 205 अवधेश परमार, आरक्षक बिल्लर, आर 429 अजित सिंह, आर 702 जितेन्द्र शक्तावत, आर हरिकिशन पंवार, आर नरेन्द्र, आर राणा की सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम,
18/06/2023,
पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सुनील गुप्ता के नेतृत्व में विशेष रूप से बालको एवं पुरुषो को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” के अंतर्गत आज दिनांक 17.06.23 को एसडीओपी अभिलाष भलावी, उप पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता, निरीक्षक महिला सुरक्षा शाखा मधु राठौर एवं थाना प्रभारी नामली निरीक्षक प्रीति कटारे द्वारा कस्बा नामली पर एवं एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य, थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक मनोज जादौन द्वारा कस्बा बाजना में महिला अपराधो के प्रति जागरूकता के संबंध में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों को महिला अपराधो के प्रति जागरूक करते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों तथा नुक्कड़/चौराहों पर अभिमन्यु सेल्फी प्वाइंट पर जन संवाद के माध्यम से लोगो को महिला अपराधो, नशा, दहेज, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद, आदि बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया।
रतलाम,
18/06/2023,
17.06.2023 को रात्री मे सूचनाकर्ता शांतु कटारा पति कालुराम जी मईडा उम्र 30 साल अधिक्षीका निवेदिता बालिका गृह युवा ब्रिगेड युवा उत्थान समिती जिला रतलाम द्वारा बालिका निवेदिता गृह कस्तूरबा नगर रतलाम से रात्री मे तीन बालिकाओ द्वारा ताला खोलकर बिना बताये भाग जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 394/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । कार्यवाही का विवरणः- उक्त तीनो बालिकाओ की तलाश के संबंध मे पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम तथा नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम गठीत की गई जिसमे घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे, रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन किया उक्त बालिकाओ की रात्री 03.00 बजे के लगभग रेल्वे स्टेशन पर उपस्थिति पाये जाने पर संभावित समय के आधार पर रतलाम से आने जाने वाली ट्रेनो मे RPF की मदद से सरगर्मी से तलाश की गई उक्त तीन बालिकाओ मे से दो बालिकाओ को शाम 06.00 बजे RPF बड़ोदरा की मदद से बड़ोदरा स्टेशन पर दस्तयाब किया गया शेष एक बालिका की तलाश की जा रही है, जिसे भी शिघ्र दस्तयाब किया जावेगा। सराहनीय भूमिकाः-बालिकाओ को दस्तयाब करने मे निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम , उप.निरी. पंकज राजपूत, उप.निरी. हर्षेन्द्र दीक्षित , आर 974 शोभाराम शर्मा, आर 309 नब्बु डामोर, आर 788 दीपकसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।