रतलाम
24/Sep/2025
जिला रतलाम में महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर दिनांक 23.09.2025 से 02.10.2025 तक सम्पूर्ण प्रदेश में “अभिमन्यु-3“ अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए समाज में लडकों व पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति संवेदनशीलता की भावना को विकसित किये जाने के लिए “ मै हूँ अभिमन्यु“ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम अमित कमार के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राकेश खाखा व अति पुलिस अधीक्षक (ग्रमीण) विवेक लाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/09/2025 को जिला रतलाम के अनेक थाना क्षेत्रो के अंतर्गत जिला रतलाम के शासकीय स्कुलो में मैं भी अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया नशा करना, दहेजप्रथा, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता जैसी बुराइयां समाज में महिला सम्मान व सुरक्षा के विरुद्ध हैं संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही अभियान के उद्देश्य शिक्षित एवं संस्कारवान महिला/पुरुष किसी भी समाज के स्वस्थ-सुरक्षित वातावरण एवं उन्नति का परिचायक हैं। आज रतलाम में सार्वजनिक स्थानों पर सेल्फ़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया । स्कुल कालेजो मे सेलफी यह अभियान युवाओं को बेहतर समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को दिशा प्रदान करने के संबंध में अवगत कराया गया ।
विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत आज किए गए प्रमुख कार्यक्रम–
1.थाना जावरा शहर अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को जागरूक किया
2.थाना बरखेड़ा कला अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभिमन्यु अभियान के तहत बच्चों को समझाइश दी गई
3.थाना कालूखेड़ा अंतर्गत शासकीय हाइ स्कूल भैंसाना ने स उ नि युनुस खान द्वारा बच्चों को जागरूक किया।
4.थाना शिवगढ़ अंतर्गत बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर थाना प्रभारी मोहन सिंह मौर्य द्वारा बच्चों को अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूक किया
5.थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत जावरा पब्लिक स्कूल पर उ नि प्रताप सिंह भदौरिया द्वारा जागरूकता प्रदान की गई
रतलाम
24/Sep/2025
फरियादी भारत लाल पिता भंवरलाल चौधरी द्वारा थाना सैलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि रात्रि करीबन 11:00 बजे फरियादी भारत के खेत पर बने हुए मकान में से तीन भैंस व दो भैंस के बछड़े मकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए हैं और आसपास लगे कैमरे चेक करने पर एक पिकअप को आते जाते सीसीटीवी कैमरा में देखा है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 417/ 25 धारा 331(4) एवं 305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस करवाई का विवरण – पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला रतलाम के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में मवेशियों की चोरी की घटनाओं पर गंभीरता जताई गई एवं इन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी महोदय सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना द्वारा गठित टीम द्वारा प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड, मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में प्रयुक्त हुई पिकअप की तलाश करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप को चेक करने पर दो भैंस व दो भैंस के बछड़े भरे हुए थे । इसके बाद चोरी की शंका होने पर ग्राम बोडिना में हुई चोरी के फरियादी को तलब कर दिखाने के बाद फरियादी द्वारा अपनी भैंसों को व दोनों भैंस के बछड़ों को पहचान लिया गया, इसके उपरांत पिकअप में ड्राइवर व ड्राइवर के साथ बैठे दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध होने से उनसे पूछताछ करने पर भैंस के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं होने से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम बोदीना में अपने अन्य साथियों के साथ उक्त भैंसे चोरी करने की बात बताई।
फरार आरोपीगण–
1.देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
2.बालू पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
3.हुक्का उर्फ हुलिया पिता बालू कटारा निवासी निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
4.राहुल पिता बहादुर कटारा देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा निवासी बड़ी सिंगत चौकी खवासा थाना थांदला जिला झाबुआ
आपराधिक रिकॉर्ड – आरोपी देवीलाल उर्फ देवला पिता जीतू कटारा भेज चोरी का मुख्य सरगना है जो कि अन्य लड़कों को साथ में लेकर चोरी की वारदात अंजाम देता है जिसके थाना भाटपचलाना, थाना बड़नगर एवं थाना रावटी पर चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
मुख्य भूमिका– चौकी प्रभारी धामनोद उपनिरीक्षक आनंद बागवान, सउनि शंकरसिंह शक्तावत, प्रआर 126 दिलीप देसाई, आरक्षक 398 फकीरचन्द, आरक्षक 752 तूफान भूरिया एवं सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, मयंक व्यास, तुषार सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।