सक्त्ती शासकीय अस्पताल में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

सक्त्ती (छ. ग.)

4/05/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिले में स्थित मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में सफल सिजेरियन ऑपरेशन से जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी ग्राम डोंगिया निवासी गर्भवती माता प्रसव जांच में जुड़वा बच्चों का होना पाया गया जिसके उपरांत गर्भवती माता को सतत निगरानी में रख उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा था प्रसव पूर्व उन्हें मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर कल्पना राठौर, निश्चेतना विषेशज्ञ ,शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, के साथ सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर जुड़वा बच्चों का डिलिवरी कराया पहला बच्चा 2.2 kg वजन की कन्या और दूसरा 3.2 kg वजन का पुरुष बच्चा डिलीवर कराया गया । नवीन जिला सक्त्ती बनने के उपरांत कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के सतत प्रयासों से सक्त्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है अब जिले के गर्भवती माताओं को सक्त्ती जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित मातृत्व प्रसव की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही सर्व सक्त्ती अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। जाने हेतु चौपाल आयोजित कर आम जनों को मिलने वाली स्वास्थ्य समंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिससे सक्त्ती जिले में अब स्वास्थ्य विभाग निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है !

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …