66वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे ग्रीको रोमन में बना चैंपियन तथा फ्री स्‍टाइल में तृतीय स्‍थान पर रहा-जोधपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस के मध्‍य चलेगी सुपरफास्‍ट विशेष ट्रेन

रतलाम,

17/Oct/2025

आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा उन्हें सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोधपुर और बान्‍द्रा टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ गुजरेगी। गाड़ी संख्या 04825/04826 जोधपुर बान्‍द्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल दोनों दिशाओं में कुल 2-2 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्या 04825 जोधपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्पेशल, जोधपुर से 22 एवं 29 अक्‍टूबर 2025 दिन बुधवार को सायं 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सायं 18.20 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन गुरुवार को प्रात: 07.50 बजे एवं प्रस्‍थान 08.00 बजे होगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04826 बान्‍द्रा टर्मिनस जोधपुर सुपरफास्‍ट स्पेशल 23 एवं 30 अक्‍टूबर 2025 दिन गुरुवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को 21.45 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम आगमन शुक्रवार को प्रात: 08.06 बजे एवं प्रस्‍थान 08.16 बजे होगा।

यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में गोटन, मेड़ता रोड, रेन, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।

रतलाम,

17/Oct/2025

रतलाम मंडल के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, जीते 17 पदक, नई दिल्ली स्थित करनैल सिंह स्टेडियम में 7 से 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 66वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे कुश्ती प्रतियोगिता, में भारतीय रेलवे की सभी क्षेत्रीय रेलों एवं उत्पादन इकाइयों के पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल दोनों वर्गों में मुकाबले हुए। पश्चिम रेलवे के पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 18 पदक जीते, जिनमें से 17 पदक रतलाम मंडल के पहलवानों ने हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर पश्चिम रेलवे ने 12 वर्ष बाद ग्रीको रोमन में चैंपियनशिप जीती और फ्री स्टाइल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रतलाम मंडल के खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीते — जिनमें 3 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। स्वर्ण पदक विजेता रहित (82 किग्रा), आकाश (72 किग्रा) एवं उत्तम राणा (130 किग्रा)। रजत पदक विजेता संजीव (55 किग्रा), मोहित (60 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), सचिन यादव (87 किग्रा), सरवन कौशल (57 किग्रा), रूपिन (63 किग्रा), सौरभ सहरावत (74 किग्रा) एवं परवीन कुमार (97 किग्रा)। कांस्य पदक विजेता: अनुज दहिया (72 किग्रा), सचिन दयाल (67 किग्रा), राहुल (70 किग्रा), नितेश (97 किग्रा), मनोज (87 किग्रा) एवं परमीत (86 किग्रा)। रतलाम मंडल के इन पहलवानों ने पश्चिम रेलवे को ग्रीको रोमन में विजेता और फ्री स्टाइल में तीसरा स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे की ओर से  सत्यदेव मलिक, राजवीर चिक्कारा और अरविंद पटेल कोच के रूप में शामिल हुए। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने सभी विजेताओं और कोचों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने रतलाम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एक वर्ष के भीतर एक नया रेसलिंग हॉल निर्माण कराने की घोषणा की, जिससे मंडल के पहलवानों को प्रशिक्षण की अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) पीयूष पांडेय, संयुक्‍त सचिव एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (पावर) ले. श्री डी.के. प्रजापति, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हीना वी. केवलरामानी तथा मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक हरीश चांदवानी उपस्थित रहे। रतलाम मंडल के पहलवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अक्षय कुमार सहित मंडल के सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …