Breaking News

प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य का भ्रमण कार्यक्रम, मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस, ग्राम धराड को मिली 6 करोड 18 लाख की रेट्रोफिटिंग नल जल योजना की सौगात सांसद श्री डामोर द्वारा धराड सहित अन्य ग्रामों में नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया, मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए,

रतलाम,

03 जनवरी 2023

म.प्र. राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग के अध्यक्ष भागचंद उइके तथा सदस्य विनोद रिछारिया आज जनवरी को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 3.00 बजे प्रवासी श्रमिकों से संवाद के उद्देश्य से विभिन्न श्रमिक संघों की बैठक लेगे। उनका रात्रि विश्राम रतलाम में रहेगा।

रतलाम,

03 जनवरी 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपनिर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के सम्बन्ध में जिन पंचायतों में 5 जनवरी को निर्वाचन होना है, उक्त दिनांक के 49 घंटे पूर्व याने दिनांक 3 जनवरी दोपहर 3.00 बजे से 5 जनवरी मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक रतलाम एवं जावरा अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा तथा इन ग्राम पंचायतों की भौगोलिक सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में शुष्क अवधि (दिवस) घोषित किया गया है। जारी आदेशानुसार शुष्क दिवस पर उक्त मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रुप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय आदि नहीं किया जा सकेगा। साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी न हो, इस हेतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूर्ण चौकसी एवं निगरानी रखी जाएगी। जिन पंचायतों की सीमा से पांच किलोमीटर की परिधि में स्थित दुकानें मोरवनी, सेजावता, डोसीगांव, अमलेटा, नामली क्र. 1, नामली क्र. 2, बांगरोद, धामनोद, असावती, माण्डवी, भीमाखेडी, नीमचौक जावरा, रतलामी गेट जावरा, सिंदुरकिया, हाटपिपल्या, नदी पुल जावरा, औद्योगिक क्षेत्र जावरा, चौपाटी जावरा क्र. 1, चौपाटी जावरा क्र. 2 तथा मुण्डलाराम की मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।

रतलाम,

03 जनवरी 2023

जल जीवन मिशन के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड को 6 करोड 18 लाख रुपए की लागत की नल जल योजना की सौगात मिली है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने सोमवार को धराड में उक्त योजना का भूमिपूजन किया। इसके अलावा सांसद द्वारा ग्राम सनावदा में 53 लाख 16 हजार रुपए लागत की नल जल योजना तथा ग्राम चीतावद में 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर राजेंद्रसिंह लूनेरा, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, पूर्व कृषि आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईडा, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, जनपद पंचायत सदस्य शकुंतला, धराड सरपंच विजयकुंवर, आनंदीलाल राठौड, जिला पंचायत सदस्य नाथुलाल गामड, अनुविभागीय विभागीय अधिकारी कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री पीएचई पी.के. गोगादे, एसडीओ एस.के. मईडा, आशीष धाकड, एन.एस. चौहान तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नल जल योजना के माध्यम से माता, बहनें एवं बेटियों का सम्मान बढाया है। केन्द्र एवं प्रदेश शासन द्वारा उज्जवला योजना, पी.एम. आवास योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से अनेकानेक सौगातें आम जनता को दी जा रही है। उन्होने पेसा एक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है जिससे वे आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए अपने स्तर पर मजबूत फैसले ले सकते है। सांसद ने ग्राम सनावदा में पी.एम. आवास योजना का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को देना सुनिश्चित करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।विधायक मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र को करोडों रुपए लागत की नल जल योजनाओं की सौगात दी जा रही है। इससे माता, बहनों की परेशानी खासतौर पर दूर हो जाएगी, जल समस्या समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणजनों के चेहरों पर खुशहाली आएगी। इस अवसर ईश्वरलाल पाटीदार, आनन्दीलाल राठौड ने भी सम्बोधित किया। प्रारम्भ में एसडीओ सुनील मईडा ने नल जल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला जल सलाहकार आनन्द व्यास ने भी नल जल योजना एवं कनेक्शन हेतु सहमति पत्र के बारे में अवगत कराया।

रतलाम,

03 जनवरी 2023

समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ-साथ ड्रग इंस्पेक्टर नापतौल इंस्पेक्टर तथा खाद्य विभाग को भी संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई अंजाम देने के निर्देश बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने तहसीलदारों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए नायब तहसीलदार जावरा नवीन गर्ग एवं नामली नायब तहसीलदार बी.एस. ठाकुर द्वारा शिकायत निराकरण नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उनको शोकाज नोटिस जारी करने तथा उनके विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की भर्ती की जिनके विभाग की शिकायतों में वृद्धि होती जा रही है, कलेक्टर ने 10 जनवरी तक निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार तथा वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई।3 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग की रतलाम बैठक के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए। सभी नगरपालिका अधिकारियों तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को बैठक में प्रवासी श्रमिकों को लेकर आने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सीमांकन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले की स्थिति सीमांकन में अच्छी है, इस माह 2400 प्रकरणों का निराकरण किया जाना है जो आगामी तीन दिन में किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि सांची दुग्ध संघ के मिल्क पार्लर लगाने के लिए शहर में 10 स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …