सक्त्ती ( छ, ग,)
20/02/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
ग्राम जमगहन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का राजन खाण्डेकर (मृतक) अपने पार्टी के साथ पंथी नृत्य करने ग्राम लालमाटी आये थे जो पंथी नृत्य करते समय अचानक से लडखड़ा कर बेहोश होकर गिर रहा था जिसे उसके दोस्तो ने पकड़ लिया जिसे ईलाज हेतु रायपुर में भर्ती किया गया था जिसका ईलाज के दौरान 18. नवंबर.2022 को मृत्यु हो गयी। जिसका बिना नम्बरी मर्ग केस डायरी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से 11. फरवरी.2023 को प्राप्त होने पर थाना हसौद नम्बरी मर्ग क 04/2023 धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कायम कर जांच में लिया गया इस दौरान जांच व मृतक के परिजनो गवाहो का कथन लेखबद्ध किया गया जांच पर पाया गया कि दिनांक 13. नवंबर. 2022 को रात्रि में ग्राम लालमाटी का राकेश खुटे उर्फ लोकेश के द्वारा उसकी ममेरी बहन से मृतक मोबाईल में बातचीत करना एवं अफेयर होने से उसे मारपीट किया था जिससे उसको गम्भीर चोट से मृत्यु होना, तथा पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु कठोर एवं भोथरे वस्तु से सिर में चोट आने एवं आंतरिक रक्तश्राव होने से मृत्यु होना लेख किये है। आरोपी राकेश खुटे उर्फ लोकेश साकिन लालमाटी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह द्वारा मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने उनके कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी राकेश खुटे उर्फ लोकेश साकिन लालमाटी थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) आज दिनांक 19, फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्र० आर० अश्वनी सिदार आर० मिरीश साहू घनश्याम टंडन, बृजमोहन नेताम, संदीप सोनंत, दिगम्बर साहू, शिवगोपाल रात्रे का विशेष योगदान रहा है।