Breaking News

अल्लाबेली मंसूरी हत्या के मामले मैं रामपुरा पुलिस को मिली बडी सफलता पड़े ये खबर !

नीमच, 

17/Nov/2022,

अजीमुल्ला खान ब्यूरो रिपोर्ट ,

  • जिला  पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा उनि गजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.11.2022 को अपराध क्रमांक 224/22 धारा 323, 294, 506,190,34,324, 302 भादवि के आरोपीगणों 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 30 साल निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 29 साल निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ पिता कन्हैया नाथ उम्र 30 साल निवासी सोनड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार विवरण- दिनांक 12.11.2022 को फरियादी इरफान पिता अल्लाबेली मंसूरी निवासी ग्राम चचौर ने थाने पर रिपोर्ट की जिसमे फरियादी के पिता अल्लाबैली को आरोपीगण 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ महाराज निवासी सोनड़ी व अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा लोटवास तालाब के पास मारपीट की जिस पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना रामपुरा पर अपराध क्र. 224 / 22 धारा 323,294,506 ,190,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया । मजरुह अल्लाबेली को आई चोटों की गंभीरता के आधार पर व ईलाज के दौरान राजकीय अस्पताल उदयपुर मे मृत्यु होने की सूचना पर अपराध में धारा 324,302 भादवि का ईजाफा किया गया। आज दिनांक को टीम द्वारा आरोपीगण 01. सुनील पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 30 साल निवासी देवरान 02. संजय पिता लोकेन्द्र पाटीदार उम्र 29 साल निवासी देवरान 03. अरविन्द नाथ पिता कन्हैया नाथ उम्र 30 साल निवासी सोनड़ी को गिरफ्तार किया गया,
  • सराहनीय कार्यः- उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि आर.एस मीणा, प्र. आर. 105 कृष्णसिंह यादव, आर. 474 तेजकरण जोशी, आर. 68 कारुलाल जाट, आर. 56 प्रहलाद गुर्जर, आर. 597 विजय बारिवाल, आर. चालक 93 सोनु कलोसिया थाना रामपुरा, प्र. आर. प्रदीप शिंदे (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …