Breaking News

ताश की 52 पत्ती से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तार,

जैजैपुर (छ०ग०)

16/11/2022

रवि कुमार खटर्जी ब्लाक रिपोर्टर

पुलिस अधीक्षक एम०आर० अहीरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा पु से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डमरा बी एस खुटिया सर के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था उनके मार्गदर्शन में आज दिनांक 16.11.2022 को मुखबीर सूचना पर ग्राम गिरौनी सर्वजनिक स्थल पर जुआडियान 1 बलराम टण्डन पिता तीजराम टण्डन उम्र 32 साल साकिन नरियरा 2 मुनेश्वर सुटे पिता गदलाराम खुटे उम्र 32 साल साकिन बरदुली थाना जैजैपुर 3 सीताराम खुटे पिता जनीराम खुटे उम्र 33 साल साकिन मिरौनी थाना हसौद 4 जनीराम खुटे पिता नेगीराम खुटे उम्र 55 साल साकिन मिरौनी थाना हसीद जिला सक्ती के द्वारा तास के 52 पत्ती से रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे उक्त जुआडियान के कब्जे से जुआ नगदी रकम 10100रू एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। उक्त की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल प्र०आर० पुरनलाल कैवर्त, आर0 मीरीश साहू, बृजमोहन नेताम, मनोज कोशले, अरूण चन्द्रा का विशेष योगदान रहा है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …