घर अंदर घुसकर बालिका से छेडछाड करने वाले 06 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार,

रायपुर छत्तीसगढ़,

21/11/2022,

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया दिनांक 17/05/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.05.2022 को मैं अपने घर में अकेली थी तभी करीबन 10/00 बजे सुबह ग्राम भातमाहुल का सोनू जायसवाल घर के पीछे बाड़ी तरफ से घर में घुसकर मेरी बेईज्जती करने की बुरी नियत से मेरे साथ छेडखानी कर गुप्तांग को कपड़े के उपर से छूने लगा तथा ग्राम भातमाहुल के उसके साथी सोनू नायक भी सहयोग कर रहा था कि लिखित आवेदन पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध थाना हसौद में धारा 452,354,34 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामला महिला एवं बच्चो संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक एम०आर० अहीरे (भ. पु .से .)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया के द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 21.11.2022 को आरोपी कौशल प्रसाद जायसवाल उर्फ सोनू जायसवाल पिता कृष्ण कुमार जायसवाल उम्र 23 साल साकिन मातमाहुल थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल आर0 मिरीश साहू अरूण चन्द्रा, घनश्याम टण्डन का विशेष योगदान रहा है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …