हिंसा के विरोध में हसौद बंद हसौद की सभी व्यवसायिक बाजारे बंद,बीजेपी कार्यकर्ता निकले बंद कराने

सक्त्ती (छ. ग.)

10/04/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

हिंसा के विरोध में हसौद बंद:हसौद की सभी व्यवसायिक बाजारे बंद,बीजेपी कार्यकर्ता निकले बंद कराने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुए सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में आज हसौद सहित अधिकांश जगहों पर बंद का व्यापक असर देखने को मिला। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक घटना में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था भाजपा ने समर्थन करते हुए सोमवार को प्रमुख दुकाने बंद रही, सुबह से ही भाजपा के अलग अलग कार्यकर्ता अलग अलग जगहों पर बंद कराने,जो दुकाने खुली दिंखी उसे बंद कराया, हसौद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की टीमें भी गश्त कर रहे थे बता दें बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार 9 अप्रैल को स्कूली बच्चों के बीच विवाद हुआ था इसे लेकर हिंदू मुस्लिमों के बीच विवाद शुरू हो गया, खूनी झड़प में भुनेश्वर साहू नाम के एक हिंदू युवक की मौत हो गई इसके बाद माहौल गरमा गया जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संभालने की कोशिश की,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …