रतलाम,
22/04/2023
दिनांक 20.04.23 की रात्रि में रतलाम शहर के नयागांव राजगढ क्षेत्र में मानकुँवर उर्फ मांगुबाई राजपुत उम्र 48 वर्ष नि. राजगढ़, नयागाँव रतलाम की उसके ही पति हीरासिंह राजपूत द्वारा कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर हत्या की गई और बीच बचाव करने आई मांगूबाई की मॉ धन्नाबाई को भी जान से मारने की कोशीश कर घायल कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस मौके पर पहुंची तथा फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना औ क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 223/23 धारा 458,302,307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगूणा द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक़ रतलाम, हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठीत कर आरोपी के तलाश की गई। आरोपों की लगातर तलाश करते हुए पुलिस को आरोपी के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में होने की सूचना मिली जिसपर पूरे क्षेत्र में बारीकी से तलाश करते आरोपी हीरासिंह पिता अमरसिंह चौहान मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गाया। पुलिस द्वारा आरोपी हीरासिंह को 36 घंटे में गिरफ्तार उससे घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त की गई है एवं घटना के संबंध में आवाश्यक साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे है। आरोपी द्वारा घटना करने का उद्देश्य अपनी पत्नी पर चरित्र शंका होना बताया गाया। नाम आरोपीः- हीरासिंह पिता अमरसिंह चौहान उम्र 49 साल निवासी सरकारी कुँए के पास हनुमान मंदिर के सामने सालाखेड़ी थाना स्टेशन रोड रतलाम। सराहनीय योगदानः- आरोपी की पतराशी एवं गिरफ्तार करने मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, उनि सुरेश गोयल, उनि पंकज राजपूत, उनी जितेन्द्र चौहान प्रभारी सायबर सेल कार्य.प्र.आर.84 राजसिंह तोमर, आर. 218 विपुल भावसार सायबर सेल, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.788 दीपकसिंह , का सराहनीय योगदान रहा।
Bharat24x7News Online: Latest News