Breaking News

घर में घुसकर सोना चांदी नगदी सहित चोरी करने वाले 04 आरोपी को अड़भार पुलिस ने किया गिरफ्तार

सक्त्ती (छ. ग.)

15/05/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

फरियादी रूपनारायण वर्मा साकिन बोकरेल चौकी अडभार मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 3 मई 2023 को प्रार्थी के घर के कमरा में रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी अडभार थाना मालखरौदा में अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को तत्काल पुलिस अधीक्षक जिला सक्त्ती एम आर आहिरे, अति, पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह एवं थाना प्रभारी मालखरौदा निरीक्षक कृष्ण कुमार मोहले को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने पर घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी के संदेही मुकेश दास महंत को गवाहों के समक्ष हिकमत अमली एवं कडाई पूर्वक पुछताछ करने पर वह अपने साथी ग्राम छतौना के मिथलेश राठौर, ग्राम छोटे सीपत के महेंद्र कुमार भारती. कैलाश सोनवानी, ग्राम बडे पडरमुडा के दुधनाथ मिरी के साथ मिलकर रूपनारायण वर्मा के घर में चोरी करना स्वीकार किये आरोपीगणों से सोने का एक रानीहार, सोने का कान की बाली, सोने का कान का लटकन कुल 250000 रूपये का सामान बरामद किया गया है, आरोपीयों 01. महेंद्र कुमार भारती उर्फ भोला साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा, 02. कैलाश सोनवानी साकिन छोटे सीपत थाना मालखरौदा, 03. मुकेश दास महंत साकिन छतौना चौकी अडभार थाना मालखरौदा 04. दुधनाथ मिरी साकिन बड़े पडरमुडा थाना मालखरौदा जिला सक्त्ती (छ.ग.) को विधिवत दिनांक 13.05.2023 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना के मुख्य आरोपी मिथलेश राठौर पुलिस के भय से लुक छिप कर सकुनत से फरार है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि योगेश पटेल, सउनि श्याम लाल पैकरा प्र.आर. पुष्पेन्द्र कुमार कंवर, प्र.आर. दिलीप खलखो, आर. सत्येंद्र राठौर, राजेश घिरहे, राजेश साहू, रामकुमार यादव, अशोक साहू, उमेश सिदार, रूपेश सिदार सुरेंद्र कंवर का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …